व्हाट्सऐप यूजर्स रहे सतर्क, जालसाज अंतरराष्ट्रीय नंबर से कॉल कर आप से कर सकते हैं ठगी
क्या है खबर?
साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के बीच व्हाट्सऐप यूजर्स को सतर्क रहने की जरूरत है। दरअसल कई जालसाज व्हाट्सऐप के जरिये लोगों से ठगी कर रहे हैं।
इस तरह की ठगी में लोगों को अंतरराष्ट्रीय लगने वाले नंबरों से कॉल आती हैं। ये कॉल इथियोपिया (+251), मलेशिया (+60), इंडोनेशिया (+62), केन्या (+254), वियतनाम (+84) आदि देशों के कोड से आती हैं।
ये कॉल्स वास्तव में उन देशों से नहीं होती बल्कि जालसाज इंटरनेट के माध्यम से ये कॉल्स करते हैं।
लालच
नौकरी का लालच देते हैं जालसाज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसी एजेंसियां काम कर रही हैं, जो शहरों में व्हाट्सऐप कॉल के लिए अंतरराष्ट्रीय नंबर बेच रही हैं।
ट्विटर पर कई व्हाट्सऐप यूजर्स ने अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कई बार कॉल आने की सूचना दी है।
इन कॉल्स में जालसाज लोगों को नौकरी देने और मुनाफा कमाने का लालच देकर उनसे ठगी करते हैं।
ऐसी ठगी से बचने के लिए किसी भी अंतरराष्ट्रीय कॉल का जवाब ना दें और उन्हें तत्काल ब्लॉक कर दें।