
लावा युवा 3 की बिक्री भारत में हुई शुरू, जानें कीमत और सभी फीचर्स
क्या है खबर?
लावा ने पिछले हफ्ते अपने घरेलू बाजार में एक बजट स्मार्टफोन लावा युवा 3 को लॉन्च किया था।
आज (7 जनवरी) से यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। 10 फरवरी से यह लावा के रिटेल स्टोर्स पर भी खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
युवा 3 को कंपनी ने एक्लिप्स ब्लैक, कॉस्मिक लैवेंडर और गैलेक्सी व्हाइट रंग में लॉन्च किया है।
इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और 18W फास्ट चार्जिंग की सुविधा है।
फीचर्स
लावा युवा 3 में है 6.5 इंच की डिस्प्ले
लावा युवा 3 में HD+ पिक्सल रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और पंच होल कटआउट के साथ 6.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है।
यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 13 पर बूट करता है।
कंपनी ने कहा है कि वह यूजर्स को इसके साथ 2 साल का सिक्योरिटी अपडेट और एंड्रॉयड 14 का अपडेट उपलब्ध कराएगी।
हैंडसेट यूनिसोक T606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 4GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
कीमत
लावा युवा 3 की कितनी है कीमत?
लावा युवा 3 स्मार्टफोन 2 (4GB+64GB और 4GB+128GB) स्टोरेज वेरिएंट में आता है। यह दोनों मॉडल 4GB तक वर्चुअल रैम भी सपोर्ट करते हैं।
4GB+64GB मॉडल की कीमत 6,799 रुपये और 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 7,299 रुपये निर्धारित की गई है।
इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
शानदार तस्वीरें खींचने के लिए इसमें 13MP का ट्रिपल AI रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।