Page Loader
फोल्डेबल आईफोन बना रही ऐपल, तैयार कर चुकी है प्रोटोटाइप
ऐपल फोल्डेबल आईफोन पर काम कर रही है (प्रतीकात्मक तस्वीर: अनस्प्लैश)

फोल्डेबल आईफोन बना रही ऐपल, तैयार कर चुकी है प्रोटोटाइप

Feb 08, 2024
12:13 pm

क्या है खबर?

स्मार्टफोन बाजार में पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन की संख्या बड़ी है। कथित तौर पर टेक दिग्गज कंपनी ऐपल भी फोल्डेबल आईफोन बनाने की योजना पर काम कर रही है। द इंफॉर्मेशन के मुताबिक, ऐपल ने 2 क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल आईफोन प्रोटोटाइप बनाए हैं, लेकिन फॉर्म फैक्टर पर इसका काम विकास के शुरुआती चरण में है। फिलहाल कंपनी की तरफ से इस योजना को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

समय

बाजार में कब तक आ सकता है फोल्डेबल आईफोन?

ऐपल अगर फोल्डेबल आईफोन को बाजार में उतारने की योजना बना रही है तो वह अभी 2 से 3 साल मुमकिन नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके इंजीनियर अब तक फोल्डेबल स्मार्टफोन की तकनीकी समस्याओं का समाधान करने में असमर्थ हैं। इसके साथ ही इसकी कीमत को लेकर भी दिक्कत है। यह 2 मुख्य मुद्दे हैं जो ऐपल को फोल्डेबल आईफोन बेचने से रोक सकते हैं। ऐपल कथित तौर पर एक फोल्डेबल आईपैड पर भी काम कर रही है।

 डिजाइन 

ऐसा डिजाइन चाहती है ऐपल

फोल्डेबल आईफोन को ऐपल बाजार में मौजूद अन्य फोल्डेबल स्मार्टफोन से काफी अलग डिजाइन में पेश करना चाहती है। कंपनी के इंजीनियर स्मार्टफोन के प्रत्येक पक्ष को एक नियमित आईफोन जितना पतला बनाना चाहते हैं ताकि फोल्ड करने पर इसकी मोटाई लगभग समान हो। हालांकि, बैटरी के आकार और डिस्प्ले की कमी को देखते हुए तकनीक अभी तक पूरी तरह विकसित नहीं हुई है। ऐपल को फोल्डेबल आईपैड की मोटाई के बारे में चिंतित होने की आवश्यकता नहीं होगी।