Page Loader
साइबर जालसाजों ने कस्टमर केयर अधिकारी बन पूर्व DGP से की ठगी
किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें (तस्वीर: पिक्साबे)

साइबर जालसाजों ने कस्टमर केयर अधिकारी बन पूर्व DGP से की ठगी

May 07, 2023
06:04 pm

क्या है खबर?

साइबर अपराध के मामले हिमाचल प्रदेश में भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में राज्य के पूर्व DGP आईडी भंडारी से साइबर जालसाजों ने 80,000 रुपये की ठगी की है। भंडारी ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए अमेजन के कस्टमर केयर का नंबर ऑनलाइन सर्च किया। हालांकि, उन्हें सही नंबर नहीं मिला और वह जालसाजों द्वारा डाले गए फर्जी नंबर के संपर्क में आ गए।

ठगी

जालसाज ने ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा 

साइबर जालसाजों ने पीड़ित भंडारी से अमेजन के कस्टमर केयर अधिकारी बनकर एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा। उन्होंने ऐप डाउनलोड किया और इसके तुरंत बाद उनके बैंक अकाउंट से 2 बार में 49,900 रुपये और 30,000 रुपये निकाल लिए गए। अकाउंट से पैसा कटने के बाद उन्होंने उसी नंबर पर दोबारा कॉल किया, लेकिन वह स्विच ऑफ हो चुका था। ठगी की आशंका होने पर उन्होंने साइबर अपराध सेल में शिकायत की है।

बचाव

साइबर ठगी से कैसे बचें?

ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए किसी भी अनजान नंबर पर भरोसा ना करें। किसी भी कंपनी के कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने के लिए उस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नंबर का ही उपयोग करें। किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें और अपनी वित्तीय जानकारी भी साझा ना करें। कभी भी साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल शिकायत दर्ज करवाएं।