साइबर जालसाजों ने जज से की ठगी, लगाया 65,000 रुपये का चूना
महाराष्ट्र के मुंबई से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है, जहां साइबर जालसाजों ने एक जज से 65,000 रुपये की ठगी की है। साइबर जालसाजों ने ठगी करने के लिए जज से फर्नीचर बेचने के बहाने से संपर्क किया थ। ठगी की आशंका होने पर जज ने मुंबई साइबर अपराध सेल में शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस तरह जालसाजों ने जज को बनाया शिकार
जालसाजों ने जज के दोस्त संतोष कुमार का सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर उनसे संपर्क किया और कहा कि उनका ट्रांसफर हो गया है, जिससे वह अपना फर्नीचर बेचना चाहते हैं। जालसाज ने फर्नीचरों का तस्वीर भेज जज को 65,000 रुपये का भुगतान करने के लिए QR कोड भी भेजा। जज ने जब फर्नीचर के लिए भुगतान कर दिया, तब उन्हें पता चला कि उनके दोस्त का अकाउंट हैक हो गया था।
ऐसी ठगी से कैसे रहें सुरक्षित?
ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए कभी कुछ भी खरीदने या बेचने से पहले जानने वाले व्यक्ति से सामने या वीडियो कॉल पर बात जरुर करें। किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी को साझा ना करें। किसी QR कोड पर भुगतान करते समय व्यक्ति का नाम जरूर जांचें। साइबर ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।