Page Loader
सचिन तेंदुलकर का डीपफेक वीडियो वायरल, लोगों से की रिपोर्ट करने की मांग
सचिन तेंदुलकर का डीपफेक वीडियो हुआ वायरल

सचिन तेंदुलकर का डीपफेक वीडियो वायरल, लोगों से की रिपोर्ट करने की मांग

Jan 15, 2024
02:02 pm

क्या है खबर?

पिछले कुछ समय से डीपफेक वीडियो चर्चा में है। कुछ दिन पहले रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था। अब पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो किसी गेमिंग ऐप का प्रचार करते दिख रहे हैं। तेंदुलकर ने लोगों को इस वीडियो को नकली बताते हुए लोगों को आगाह किया है। उन्होंने तकनीक के दुरुपयोग पर चिंता जताते हुए लोगों से इसे रिपोर्ट करने की मांग की है।

पहचान

डीपफेक वीडियो से सावधान रहना बहुत जरूरी

सचिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया है। इसे देखकर ऐसा लगता है कि सचिन किसी गेमिंग ऐप का प्रचार कर रहे हैं। हालांकि, गौर से देखने पर नजर आता है कि यह असली वीडियो नहीं है और न इसकी आवाज सचिन की आवाज से मेल खाती है। डीपफेक वीडियो का पता लगाने के लिए चेहरे के हिलने-डुलने और भावों पर ध्यान रखें। इसके अलावा आवाज ध्यान से सुनकर भी इन्हें पहचाना जा सकता है।

ट्विटर पोस्ट

सचिन ने वीडियो के प्रति किया लोगों को आगाह