
सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज की 'विविड' डिस्प्ले समस्या करेगी ठीक, इसी महीने आएगा अपडेट
क्या है खबर?
सैमसंग ने पिछले महीने अपने गैलेक्सी S24 सीरीज को लॉन्च किया था, जिसमें गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24+ और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा मॉडल शामिल हैं।
कुछ शुरुआती यूजर्स ने शिकायत की है कि इन उपकरणों के डिस्प्ले में 'विविड' डिस्प्ले मोड में रंग म्यूट हैं।
सैमसंग ने यूजर्स की शिकायत को गंभीरता से लिया है और कहा है कि फरवरी में जारी होने वाले अपडेट के साथ डिस्प्ले कलर से जुड़ी इस समस्या को ठीक कर दिया जाएगा।
स्लाइडर
सेटिंग्स में मिलेगा एक नया स्लाइडर
जाने-माने टिपस्टर आइस यूनिवर्स के अनुसार, फरवरी के अपडेट में इन सैमसंग इन डिवाइसों की व्हाइट बैलेंस सेटिंग्स में एक नया स्लाइडर पेश करेगी।
यह स्लाइडर यूजर्स को डिस्प्ले पर अधिक कंट्रोल देते हुए, रंग की जीवंतता को समायोजित करने की अनुमति देगा।
आगामी गैलेक्सी S24 सीरीज अपडेट से कुछ यूजर्स के तरफ से रिपोर्ट की गई कैमरा समस्याओं का भी समाधान होने की उम्मीद है।
कंपनी जल्द ही इस अपडेट को यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
बिक्री
गैलेक्सी S24 सीरीज की हो रही रिकॉर्ड बिक्री
सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज की भारत और कोरिया में रिकॉर्ड बिक्री देखी गई है।
इसके परिणामस्वरूप 2024 की पहली तिमाही में S24 सीरीज के लिए उनका शिपमेंट लक्ष्य 1.2 करोड़ से 1.3 करोड़ यूनिट तक समायोजित किया गया है।
सैमसंग ने यूजर्स के तरफ से की गई डिवाइस से संबंधित सभी शिकायतों को स्वीकार किया है और उन्हें आश्वासन भी दिया है कि आगामी अपडेट उन सभी समस्याओं को हल कर देगा।