Page Loader
टास्क स्कैम का शिकार हुआ व्यक्ति, जालसाजों ने ठग लिए 7.40 लाख रुपये
किसी भी अनजान योजना में पैसे का निवेश ना करें (तस्वीर: पिक्साबे)

टास्क स्कैम का शिकार हुआ व्यक्ति, जालसाजों ने ठग लिए 7.40 लाख रुपये

Mar 04, 2024
04:39 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के मुंबई से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने बोरीवली इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति से 7.40 लाख रुपये की ठगी की है। ठगी को अंजाम देने के लिए जालसाज ने पीड़ित को टास्क पूरा कर पैसे कमाने का झांसा दिया था। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 28 वर्षीय आरोपी मोहम्मद इमरान जमाल को मलाड में आभूषण की दुकान पर धोखाधड़ी के पैसे से गहने खरीदते वक्त पकड़ लिया है।

ठगी

जालसाजी में ऐसे की थी ठगी

जालसाज ने युवक को अपना शिकार बनाने के लिए व्हाट्सऐप के जरिए उससे संपर्क किया था। पीड़ित से उसने कहा कि वह एक मार्केटिंग कंपनी की तरफ से दिए गए कुछ ऑनलाइन टास्क को पूरा करके घर बैठे अच्छी कमाई कर सकता है, इसके लिए उसे शुरू में कुछ पैसे का निवेश करना होगा। शुरू में पीड़ित को काम के बदले अच्छा रिटर्न मिला, लेकिन जब उसने 7.40 लाख रुपये का निवेश किया तो उसे उसका पैसा वापस नहीं मिला।

सुरक्षा

ऐसी साइबर ठगी से कैसे रहें सुरक्षित?

व्हाट्सऐप या किसी अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर पैसे का निवेश कर मुनाफा कमाने वाले किसी भी योजना में शामिल होने से बचें। किसी भी अनजान योजना में पैसे का निवेश ना करें और अपने फोन में कोई भी अनजान ऐप इंस्टॉल ना करें। अगर आप किसी योजना में शामिल होकर पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले उस योजना के बारे में पड़ताल जरूर करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल शिकायत करें।