गूगल पिक्सल फोल्ड 2 इस साल होगा लॉन्च, मिलेगा टेंसर G4 चिपसेट
टेक दिग्गज गूगल इस साल अक्टूबर में अपने पिक्सल 9 सीरीज को लॉन्च करेगी। हालांकि, इस साल कंपनी पिक्सल 9 स्मार्टफोन सीरीज के साथ ही अपने पिक्सल फोल्ड 2 स्मार्टफोन को भी अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है। आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस को लेकर कुछ जानकारियां ऑनलाइन लीक होने लगी हैं। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल गूगल I/O कॉन्फ्रेंस में अपना पहला पिक्सल फोल्ड स्मार्टफोन पेश किया था।
गूगल पिक्सल फोल्ड 2 में होगी 16GB रैम
गूगल पिक्सल फोल्ड 2 के लीक हुए फीचर्स से पता चलता है कि आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन कंपनी के बिल्कुल नए टेंसर G4 चिपसेट से लैस होगा। बेहतर प्रदर्शन के लिए कंपनी फोल्डेबल स्मार्टफोन के चिपसेट को 16GB रैम और तेज UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ सकती है। इस चिप से आगामी पिक्सल 9 और पिक्सल 9 प्रो फोन को भी पावर मिलने की उम्मीद है। इन दोनों स्मार्टफोन के रैम को लेकर फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
पिक्सल 9 प्रो में होगी 6.5 इंच की डिस्प्ले
पिक्सल 9 प्रो में 6.5 इंच की फ्लैट डिस्प्ले होगी, जो कि पिक्सल 8 प्रो की तुलना में आकार में थोड़ी छोटी है। सेल्फी कैमरे को रखने के लिए एक सेंट्रल पंच-होल कटआउट मिल सकता है, जिसमें रेंडरर्स डिस्प्ले के किनारों पर पतले बेजेल्स होंगे। फ्लैगशिप डिवाइस में एक सपाट फ्रेम होगा, जिसमें पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दाईं ओर स्थित होंगे। डिवाइस के निचले हिस्से में USB टाइप-C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और सिम कार्ड ट्रे मिलने की उम्मीद है।