
गूगल जीमेल में प्रतिक्रिया देने के लिए ला रही है इमोजी रिएक्शन फीचर- रिपोर्ट
क्या है खबर?
गूगल अपने जीमेल यूजर्स के रिप्लाई के अनुभव को बेहतर बनाने पर काम कर रही है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेल का रिप्लाई करने के लिए पूरी बात लिखने की जगह इमोजी के जरिए जवाब देने का फीचर लाने के लिए गूगल काम कर रही है।
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी वर्तमान में जीमेल प्लेटफॉर्म के भीतर सीधे इमोजी के जरिए ईमेल पर प्रतिक्रिया देने के फीचर को इंटीग्रेट करने प्रक्रिया में है।
रिपोर्ट
कुछ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है फीचर
रिपोर्ट के मुताबिक, अभी यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है। हालांकि, कुछ एंड्रॉयड यूजर्स इसका अनुभव ले सकते हैं।
एचटी टेक ने बताया कि इमोजी रिएक्शन ने धीरे से जीमेल ऐप में अपनी जगह बना ली है।
उसके मुताबिक, कुछ बदलावों के जरिए उन्हें एक्टिवेट कर उपयोग किया जा सकता है।
एसेंबलडीबग के एक ब्लॉग पोस्ट में आंशिक रूप से उपलब्ध इस फीचर के बारे में जानकारी भी दी गई है।
इमोजी
मिलती हैं कई लोकप्रिय इमोजी विकल्प
इस नए कॉन्फिगरेशन में एक इमोजी रिएक्शन बटन को पारंपरिक रिप्लाई बटन के ठीक बगल में ईमेल में इंटीग्रेट किया गया है।
शुरुआत में यह दिल, पार्टी हैट्स, थंब्स अप, हंसी, जोड़े हुए हाथ और स्माइली चेहरे जैसे लोकप्रिय इमोजी का विकल्प प्रदान करती है।
इसके अलावा अंत में एक "+" बटन दी गई है, जो यूजर्स को ईमेल पर रिएक्ट करने के लिए काफी संख्या में इमोजी का विकल्प प्रदान करती है।
रिएक्शन
ईमेल के नीचे दिखेगी इमोजी
यूजर्स जब एक बार इमोजी चुन लेते हैं तो यह ईमेल के नीचे दिखाई देगी। रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स एक ईमेल में कई रिएक्शन शामिल कर सकते हैं।
हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि 50 अलग-अलग रिएक्शन की सीमा है।
यदि सामने वाले यूजर इमोजी रिएक्शन के साथ जीमेल का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आप का इमोजी के साथ किया गया रिप्लाई एक अलग ईमेल के रूप में दिखेगा। इसमें भेजी गई इमोजी प्रमुखता से दिखेंगी।
जानकारी
गूगल ने नहीं बताई फीचर जारी करने की तारीख
गूगल की तरफ से मेल में इमोजी फीचर को रिलीज करने के लिए कोई खास तिथि नहीं बताई गई है। हालांकि, एंड्रॉयड ऐप के भीतर इसकी उपस्थिति का अर्थ यही निकाला जा रहा है कि जीमेल में इमोज प्रतिक्रियाएं जल्द आएंगी।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
गूगल एक तरफ अपने उत्पादों में नए फीचर जोड़ रही है तो दूसरी तरफ कुछ उत्पादों आने वाले कुछ महीनों में बंद कर देगी। कंपनी वर्ष 2024 से जीमेल के बेसिक HTML व्यू को बंद कर देगी।
बेसिक HTML व्यू मुख्य रूप से धीमे इंटरनेट कनेक्शन और पुराने ब्राउजर वाले यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया था।
सीमित फीचर्स के बावजूद इसने कम कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में लोगों को जरूरी सर्विस दी।
गूगल पॉडकास्ट को भी कंपनी बंद करेगी।