Page Loader
यूट्यूब वीडियो समरी के लिए AI का कर रही उपयोग, जानिए इसकी खासियत
गूगल अपने प्लेटफार्म तेजी से AI का उपयोग कर रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

यूट्यूब वीडियो समरी के लिए AI का कर रही उपयोग, जानिए इसकी खासियत

Aug 01, 2023
05:46 pm

क्या है खबर?

यूट्यूब किसी वीडियो का समरी लिखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग कर रही है। एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, ये वीडियो समरी केवल सीमित संख्या में अंग्रेजी भाषा के वीडियो के बगल में दिखाई देगी और केवल सीमित संख्या में यूजर्स ही इसे देख सकेंगे। नए फीचर को लेकर गूगल ने कहा है कि वह यूट्यूब पर AI-जनरेटेड समरी के लिए परीक्षण कर रही है ताकि किसी वीडियो के लिए जल्दी से समरी पढ़ना आसान हो जाये।

AI

गूगल अपने प्लेटफार्म पर तेजी से AI का कर रही उपयोग

यूट्यूब के साथ-साथ अपने कई अन्य प्लेटफॉर्म पर भी गूगल जनरेटिव AI का उपयोग कर रहे हैं। इससे पहले मई में अपने डेवलपर सम्मेलन में कंपनी ने गूगल प्ले स्टोर के लिए एक नई फीचर की घोषणा की, जिसका उद्देश्य ऐप यूजर्स रिव्यू को समराइज करने के लिए जनरेटिव AI का उपयोग करना था। अन्य कंपनियां भी ऑनलाइन कंटेंट की ऑटोमैटिक समरी तैयार करने के लिए AI का उपयोग करने का प्रयास कर रही हैं।