Page Loader
ऐपल मैकबुक एयर अमेजन पर पहली बार मिलेगा सबसे सस्ता, इतनी है कीमत
अमेजन मैकबुक एयर को अभी तक की सबसे कम कीमत पर बेचेगी (तस्वीर: ऐपल)

ऐपल मैकबुक एयर अमेजन पर पहली बार मिलेगा सबसे सस्ता, इतनी है कीमत

लेखन रजनीश
Oct 02, 2023
07:49 pm

क्या है खबर?

ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन 8 अक्टूबर, 2023 से ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुरू करेगी। इस सेल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों पर काफी छूट मिलेगी। अपनी महंगी कीमत और प्रीमियम उत्पादों के लिए पहचानी जाने वाली आईफोन निर्माता कंपनी ऐपल के फोन और मैकबुक पर भी सेल में छूट मिलेगी। इस सेल में आईफोन 13 के साथ ही मैकबुक एयर अभी तक की सबसे कम कीमत पर मिलेगा। जान लेते हैं कि मैकबुक कितने रुपये में उपलब्ध होगा।

ऐपल

ऐपल को बढ़ानी पड़ गई थी मैकबुक एयर की कीमत

ऐपल ने नवंबर, 2020 में अपने खुद के M-सीरीज प्रोसेसर के साथ पहला मैकबुक एयर 92,000 रुपये में लॉन्च किया था। बाद में ऐपल ने इसकी कीमत बढ़ाकर 99,000 रुपये कर दी थी। यह काफी ज्यादा लोकप्रिय लैपटॉप में से एक बन गया और नए मॉडलों के बाद भी इसकी डिमांड और बिक्री जारी रही। अब द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल से पहले अमेजन M1 मैकबुक एयर को अब तक की सबसे कम कीमत पर बेच रही है।

अमेजन

अमेजन ने 69,000 रुपये रखी कीमत

अमेजन ने M1 मैकबुक एयर को 69,000 रुपये में लिस्ट किया है। यह मूल कीमत से 30,000 रुपये कम है। यदि ग्राहक अमेजन से 1 लाख रुपये या इससे अधिक का कुल सामान खरीदते हैं तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) कार्ड पर 5,000 रुपये तत्काल डिस्काउंट अतिरिक्त मिलेगा। यदि ग्राहक इससे कम की खरीदारी करते हैं या सिर्फ मैकबुक खरीदते हैं तो फिर 1,500 रुपये की तत्काल छूट मिल पाएगी और मैकबुक एयर की कीमत 67,500 रुपये होगी।

एक्सचेंज

M1 मैकबुक एयर पर एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध

M1 मैकबुक एयर पर अमेजन एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। हालांकि, पुराने लैपटॉप के लिए अमेजन अधिकतम एक्सचेंज वैल्यू 11,250 रुपये दे रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, i5 प्रोसेसर वाले मैकबुक की एक्सचेंज वैल्यू लगभग 7,700 रुपये है। M1 मैकबुक एयर को अमेजन अपनी डील ऑफ द डे ऑफर के तहत पेश कर रही है। प्राइम सदस्यों के लिए सेल एक दिन पहले 7 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।

प्लस

न्यूजबाइट्स प्लस

ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर भी सेल की शुरूआत होने वाली है। बिग बिलियन डे सेल की शुरूआत 8 अक्टूबर से होगी। अमेजन की तरह ही फ्लिपकार्ट भी अपने प्लस मेंबर के लिए 24 घंटे पहले यानी 7 अक्टूबर की मध्यरात्रि से ही सेल की शुरूआत करेगी। इस सेल में फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन, गैजेट्स सहित अन्य कैटेगरी के सामान पर छूट देगी। फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों ही ई-कॉमर्स कंपनियां हर साल ग्रेट इंडियन और बिग बिलियन डे सेल आयोजित करती हैं।