फेसबुक ने अपने डाटा ट्रांसफर टूल में किए बदलाव, मिले दो नए विकल्प
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर यूजर्स अपने विचारों से लेकर फोटो और वीडियो तक ढेर सारा डाटा शेयर करते हैं। फेसबुक अपने यूजर्स को यह डाटा दूसरी सेवाओं में ट्रांसफर करने का विकल्प भी देती है। कंपनी ने फेसबुक के ट्रांसफर योर इन्फॉर्मेशन (TYI) फीचर को अपडेट किया है, जिससे यूजर्स डाटा ट्रांसफर का यह टूल पहले के मुकाबले बेहतर बन सके। फेसबुक की मानें तो नए अपडेट के बाद यूजर्स को डाटा पर बेहतर कंट्रोल मिलेगा।
मिलेगी पहले से बेहतर ट्रांसपैरेंसी
फेसबुक यूजर्स को अब डाटा ट्रांसफर से पहले दिखाया जाएगा कि कौन से ट्रांसफर डेस्टिनेशंस किस तरह की फाइल्स या डाटा टाइप्स सपोर्ट करते हैं। प्लेटफॉर्म से डाटा ट्रांसफर करते वक्त अब हर ट्रांसफर से जुड़ी बेहतर ट्रांसपैरेंसी यूजर्स को मिलेगी। इस तरह उनके लिए कुछ ट्रांसफर्स कैंसिल होने पर रीट्राई करना भी आसान हो जाएगा। अब यूजर्स चाहें तो एक ही डेस्टिनेशन के लिए कई डाटा ट्रांसफर्स शुरू कर सकते हैं।
दो और डेस्टिनेशंस चुनने का विकल्प
सोशल मीडिया कंपनी ने फेसबुक अकाउंट से जुड़ा जानकारी ट्रांसफर करने के लिए दो नई डेस्टिनेशंस भी शामिल की हैं। इनमें फोटोबकेट और गूगल कैलेंडर शामिल हैं। बता दें, यूजर्स को पहले ही गूगल ड्राइव और गूगल फोटोज जैसे विकल्प पहले ही मिलते हैं। यानी कि यूजर्स फेसबुक इवेंट्स से जुड़ा डाटा अपने कैलेंडर में ट्रांसफर कर पाएगा। अब मिले नए विकल्पों की मदद से खास डाटा चुनकर ट्रांसफर करना और उसे फिल्टर करना भी ज्यादा आसान हो गया है।
कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में दी जानकारी
फेसबुक ने कहा, "हम डिवेलपर्स के साथ मिलकर डाटा टाइप और उनके सेलेक्शन के अलावा डेस्टिनेशंस सपोर्ट बढ़ाने का काम कर रहे हैं।" कंपनी ने कहा, "हालांकि, यह तय करने के लिए कि यूजर्स का डाटा सुरक्षित तरीके से ट्रांसफर हो, हम जरूरी नियमों और सरकार की ओर से तय की गई शर्तों के हिसाब से ही तय कर रहे हैं कि अलग-अलग सेवाओं में ट्रांसफर हो रहे डाटा की सुरक्षा के लिए कौन जिम्मेदार है।"
नए प्रोजेक्ट के साथ डिवेलपमेंट का काम
फेसबुक ने बताया है कि कंपनी अपने ओपेन-सोर्स डाटा ट्रांसफर प्रोजेक्ट के लिए काम कर रही है, जिससे डाटा पोर्टेबिलिटी को आसान बनाया जा सके और ज्यादा यूजर्स को टेक्नोलॉजी का फायदा मिले। ज्यादा से ज्यादा सेवाओं को इस प्रोजेक्ट से जोड़ा जा रहा है।
फेसबुक ने दिए नए प्राइवेसी शॉर्टकट्स
फेसबुक ने मोबाइल ऐप में नए सेटिंग्स पेज के ऊपर ही नया प्राइवेसी शॉर्टकट दिया है। इस बदलाव के चलते जरूरी प्राइवेसी और सिक्योरिटी सेटिंग्स बदलना आसान हो जाएगा। शॉर्टकट्स के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तय करेगा कि यूजर्स को उनकी पोस्ट्स, उनपर किए जाने वाले कॉमेंट्स और शेयर होने वाले मीडिया पर पूरा नियंत्रण मिले। यूजर्स आसानी से तय कर सकते हैं कि उनका कंटेंट कौन देख पाएगा या उसपर प्रतिक्रिया दे सकेगा।