म्यूजिकल फिल्म से बतौर अभिनेता बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे गायक गुरु रंधावा
क्या है खबर?
गायक गुरु रंधावा संगीत की दुनिया में एक लोकप्रिय नाम हैं। उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में काम किया है। गायक और म्यूजिक कंपोजर के रूप में उन्होंने इंडस्ट्री अपनी खास पहचान बनाई है।
अब रंधावा के चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। गायिकी में अपनी छाप छोड़ने के बाद रंधावा फिल्मों में एक अभिनेता के रूप में अपने करियर की शुरुआत करेंगे।
एंडेमोल शाइन इंडिया के नए प्रोजेक्ट से वह हिन्दी फिल्मों में डेब्यू करेंगे।
प्रतिक्रिया
रंधावा ने फिल्म को लेकर जाहिर की अपनी खुशी
मेकर्स द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, रंधावा एक म्यूजिकल फिल्म से अभिनेता के रूप में डेब्यू करेंगे। अपनी फिल्म को लेकर रंधावा ने खुशी व्यक्त की है।
उन्होंने कहा, "मैं अपनी क्षमताओं का विस्तार करने के लिए काफी उत्साहित हूं। एक कलाकार के रूप में मैंने हमेशा खुद को नए और रचनात्मक तरीकों से तराशने का प्रयास किया है। इस फिल्म पर काम करना काफी सहज निर्णय था और मैं इस अवसर को पाकर धन्य हूं।"
कहानी
ऐसी होगी इस फिल्म की कहानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की कहानी एक युवा संगीतकार की गुमनामी से लेकर भाग्य और उनकी कठिन यात्रा के इर्दगिर्द घूमती है।
अभी रंधावा की इस फिल्म का शीर्षक तय नहीं किया गया है। फिलहाल फिल्म के बाकी कलाकारों को कास्ट नहीं किया गया है।
रंधावा ने एंडेमोल शाइन इंडिया के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वह अपनी इस ड्रीम प्रोजेक्ट में कठिन परिश्रम करने के लिए उत्साहित हैं।
जानकारी
एंडेमोल शाइन इंडिया के CEO ने साझा किया अनुभव
एंडेमोल शाइन इंडिया के CEO अभिषेक रेगे ने रंधावा के साथ काम करने को लेकर अनुभव साझा किया है।
उन्होंने कहा, "हम एंडेमोल शाइन इंडिया में रंधावा के साथ काम करने और उन्हें लॉन्च करने को लेकर खुश हैं। मेकर्स के रूप में हमें ऐसे कंटेंट बनाने में खुशी होगी जिसकी अधिक मांग हो। रंधावा के साथ उनके ढेर सारे प्रशंसक जुड़े हुए हैं। मुझे यकीन है कि उन्हें एक्टिंग डेब्यू करते हुए देखने के लिए प्रशंसक उत्साहित होंगे।"
करियर
रंधावा ने कम समय में हासिल किया बड़ा मुकाम
रंधावा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने काफी कम उम्र में एक अलग मुकाम हासिल किया है। पंजाबी सिनेमा में 29 वर्षीय रंधावा ने अपनी विशेष पहचान बनाई है।
उन्होंने हिन्दी फिल्मों में अपना सिंगिंग डेब्यू 'हिन्दी मीडियम' से किया था। फिल्म में उन्होंने 'तेनु सूट सूट करदा' गाना गाया था। 2017 में आई इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता इरफान खान नजर आए थे।
फिल्म 'तुम्हारी सुलु' में उन्होंने 'तू मेरी रानी' को अपनी आवाज दी थी।