इंस्टाग्राम सेंसिटिविटी फिल्टर लगाने पर नहीं दिख रहा कंटेंट, यूजर्स की शिकायत
क्या है खबर?
सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम में यूजर्स को सेंसिटिव कंटेंट से बचाने के लिए कई फीचर्स मिलते हैं।
यूजर्स को सेंसिटिव कंटेंट फिल्टर करने से जुड़ा फीचर ऐप में मिलता है, जिसे लेकर शिकायतें सामने आ रही हैं।
इंस्टाग्राम ऐप पर क्रिएटर्स की शिकायत है कि सेंसिटिविटी फिल्टर लगा होने के चलते उनका कंटेंट नहीं दिख रहा है।
ढेरों यूजर्स ने भी फिल्टर के चलते कंटेंट ना दिखने की बात कही है।
रिपोर्ट
क्रिएटर्स ने फॉलोअर्स को दी जानकारी
The Verge की रिपोर्ट में बताया गया है कि क्रिएटर्स अपनी फीड पोस्ट और स्टोरीज में पोस्ट फॉलोअर्स को बता रहे हैं कि नई सेटिंग के चलते उनकी रीच घट गई है।
अकाउंट होल्डर्स ने उनके फॉलोअर्स से सेंसिटिविटी फिल्टर डिसेबल करने को कहा है।
क्रिएटर्स का कहना है कि यह फिल्टर इनेबल होने की स्थिति में उनकी ओर से पोस्ट की जा रहीं फोटोज और वीडियोज फॉलोअर्स की फीड में नहीं दिख रही हैं।
पोस्ट
ठीक से काम नहीं कर रहा है फिल्टर
क्वीर हॉबी मैगजीन नैचुरल परस्यूट्स के क्रिएटर और आर्टिस्ट फिलिप माइनर ने फिल्टर को लेकर नाराजगी जताई है।
उन्होंने लिखा, "पिछले 24 घंटे में, मेरी कई आर्टिस्ट्स और दूसरे क्रिएटर्स से बात हुई है, जो उनका काम दूसरों को ऐप में ना दिखने को लेकर परेशान हैं।"
फिलिप का कहना है कि दूसरी ओर इंस्टाग्राम यूजर्स इस बात से परेशान और नाराज हैं कि उन्हें अपने फेवरेट क्रिएटर्स की ओर से की गईं पोस्ट्स नहीं दिख रही हैं।
फीचर
इंस्टाग्राम ने इसलिए दिया सेंसिटिविटी फिल्टर
बीते मंगलवार को इंस्टाग्राम पर दिए गए नए सेंसिटिविटी फिल्टर का मकसद यूजर्स को आपत्तिजनक और सेंसिटिव कंटेंट दिखने से बचाना है।
इस फिल्टर के साथ यूजर्स तय कर सकते हैं कि वे अपनी ऐप के एक्सप्लोर पेज में किस स्तर तक का सेंसिटिव कंटेंट देखना चाहते हैं।
नए फिल्टर की मदद से इंस्टाग्राम सेल्फ-हार्म से जुड़े और दूसरे आपत्तिजनक कंटेंट को हाइड करना चाहती है और बाय-डिफॉल्ट यह फिल्टर इनेबल है।
सफाई
क्रिएटर्स को परेशान ना होने की सलाह
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने कहा है कि क्रिएटर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है।
ऐप पहले ही सेंसिटिव कंटेंट को फिल्टर कर देती है, जिससे वह सभी यूजर्स को एक्सप्लोर पेज पर ना दिखे और ऐसा 'फिल्टरिंग से जुड़ी डिफॉल्ट सेटिंग' की मदद से किया जाता है।
हालांकि, अगर यूजर्स को सेंसिटिव कंटेंट देखने में कोई दिक्कत नहीं है तो वे सेटिंग्स में जाकर सेंसिटिविटी फिल्टर डिसेबल कर सकते हैं।
कंटेंट
क्या है सेंसिटिव कंटेंट का मतलब?
इंस्टाग्राम ने उन पोस्ट्स और मीडिया को सेंसिटिव कंटेंट माना है, जो इसकी 'रिकमेंडेड गाइडलाइंस' में बताई गई सेंसिटिव की परिभाषा से मेल खाती हैं।
इस तरह का कंटेंट यूजर्स को एक्सप्लोर और IGTV डिस्कवर सेक्शन में नहीं दिखाया जाता और 'कम्युनिटी गाइडलाइंस' से हटकर इस तरह के कंटेंट को परिभाषित किया गया है।
कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाला कंटेंट इंस्टाग्राम से हटा दिया जाता है, वहीं सेंसिटिव कंटेंट क्रिएटर के फॉलोअर्स को फीड में दिखाया जाता है।
जानकारी
फीड में दिखती रहेंगी पोस्ट्स
इंस्टाग्राम ने साफ किया है इस फिल्टर का असर केवल एक्लप्लोर पेज पर दिखने वाले कंटेंट पर दिखेगा। यानी कि यूजर्स को उन लोगों का कंटेंट फीड में दिखता रहेगा, जिन्हें वे फॉलो कर रहे हैं और उनकी कोई पोस्ट्स हाइड नहीं होंगी।