सिग्नल ऐप ने व्हाट्सऐप यूजर्स को लुभाया, कहा- यह प्राइवेसी पर स्विच करने का वक्त
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी 15 मई से लागू हो गई है और ऐप इसे स्वीकार ना करने वाले यूजर्स के खिलाफ ऐक्शन लेगी। इन यूजर्स को ऐप में लिमिटेड फंक्शंस ही दिए जाएंगे और नई पॉलिसी स्वीकार करने के बाद ही ये यूजर्स अपनी चैट्स लिस्ट देख पाएंगे। व्हाट्सऐप यूजर्स को याद दिला रहा है कि नई पॉलिसी स्वीकार करना जरूरी है, वहीं प्राइवेसी फोकस्ड मेसेजिंग ऐप सिग्नल ने इसे अपने लिए मौके की तरह देखा है।
सिग्नल ने शेयर किया व्हाट्सऐप का ट्वीट
व्हाट्सऐप पहले अपनी नई पॉलिसी 8 फरवरी, 2021 से लागू करने वाली थी, जिसकी डेट बाद में बढ़ाकर 15 मई कर दी गई थी। व्हाट्सऐप ने शनिवार को ट्वीट कर यूजर्स को प्राइवेसी का भरोसा दिलाया और यह ट्वीट सिग्नल की ओर से शेयर किया गया। सिग्नल ने व्हाट्सऐप का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, "*चेक्स कैलेंडर, पोर्स कॉफी* (कैलेंडर चेक करते हुए और कॉफी उड़ेलते हुए) आज प्राइवेसी पर स्विच करने के लिए एक अच्छा दिन है।"
सिग्नल ने किया ट्वीट
यूजर्स का भरोसा जीतने की कोशिश में व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप लगातार अपने यूजर्स का भरोसा जीतने की कोशिश कर रही है और उन्हें बता रही है कि उनके पर्सनल मेसेजिंग अनुभव पर नई पॉलिसी का असर नहीं पड़ेगा। 15 मई को किए गए ट्वीट में भी कंपनी ने दोहराया कि व्हाट्सऐप ना तो यूजर्स के पर्सनल मेसेज देख सकता है और ना ही उनके अकाउंट डिलीट करने जा रहा है। व्हाट्सऐप ने कहा है कि यूजर्स कभी भी नई प्राइवेसी पॉलिसी स्वीकार कर सकते हैं।
2021 की शुरुआत में बढ़े सिग्नल यूजर्स
व्हाट्सऐप अपनी नई पॉलिसी जनवरी, 2021 में लेकर आई, जिसमें यूजर्स का डाटा पैरेंट कंपनी फेसबुक के साथ शेयर करने की बात कही गई है। इससे नाराज यूजर्स ने दूसरे विकल्प तलाशना शुरू किया और व्हाट्सऐप का इस्तेमाल बंद करने लगे। टेलीग्राम और सिग्नल ऐप के यूजर्स 2021 की शुरुआत में तेजी से बढ़े क्योंकि ये दोनों व्हाट्सऐप की तरह यूजर्स का डाटा थर्ड पार्टी के साथ शेयर नहीं करती हैं।
व्हाट्सऐप के मुकाबले सिग्नल ज्यादा सुरक्षित
सिग्नल ऐप पूरी तरह प्राइवेसी फोकस्ड है और यूजर्स के डाटा का इस्तेमाल नहीं करती है। टेस्ला CEO एलन मस्क ने भी ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स को सिग्नल ऐप इस्तेमाल करने की सलाह बीते महीनों दी है। दरअसल, सामने आया था कि कई बड़े नाम, राजनेता और पत्रकार इस ऐप का इस्तेमाल चैटिंग के लिए करते हैं क्योंकि यह पूरी तरह सुरक्षित है। सिग्नल ऐप ने पिछले तीन महीनों में कई नए फीचर्स भी यूजर्स को दिए हैं।