
नहीं दिखेंगे भद्दे इंस्टाग्राम मेसेज, शब्द और इमोजी ब्लॉक करने का विकल्प मिला
क्या है खबर?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हेट स्पीच और भद्दे मेसेजेस से बचना बड़ी चुनौती होता है।
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए नया फीचर लाई है, जिससे उन्हें डायरेक्ट मेसेजेस (DM) में आने वाले भद्दे मेसेजेस नहीं देखने होंगे।
नए टूल के साथ यूजर्स उन ब्लॉक्ड फॉलोअर्स से बच पाएंगे, जो दूसरे अकाउंट्स से उन्हें परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं।
यह टूल यूजर्स की कोई शब्द, इमोजी या फ्रेज ब्लॉक करने में मदद करेगा।
टूल
इस तरह फिल्टर किए जाएंगे मेसेज
इंस्टाग्राम ऐप के डायरेक्ट मेसेजेस सेक्शन से भद्दे और आपत्तिजनक मेसेजेस को फिल्टर करने के लिए ऐप में दिया गया नया टूल काम आएगा।
इस टूल के साथ यूजर्स DM रिक्वेस्ट में भद्दे शब्दों, फ्रेज और इमोजी को ब्लॉग कर पाएंगे, जिससे वे मेसेजेस आपको ना दिखाई दें।
फोटो शेयरिंग ऐप ने एंटी-डिस्क्रिमिनेशन और एंटी-बुलीइंग ऑर्गनाइजेशंस के साथ मिलकर नया टूल तैयार किया है।
यूजर्स खुद वे शब्द चुन सकते हैं, जो वे अपने मेसेजेस में नहीं देखना चाहते।
सेटिंग्स
प्राइवेसी सेटिंग्स में मिलेगा नया टूल
नए टूल को यूजर्स प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर इनेबल कर पाएंगे, जहां इसके लिए अलग से 'हिडेन वर्ड्स' नाम का डेडिकेटेड सेक्शन दिया गया है।
इंस्टाग्राम ऐप इसी तर्ज पर कॉमेंट्स फिल्टर करने का विकल्प भी देती है।
एक बार यह फीचर ऑन करने के बाद भद्दे मेसेजेस को फिल्टर कर दिया जाएगा और ये मेसेजेस हिडेन फोल्डर में दिखेंगे।
यूजर्स चाहें तो हिडेन रिक्वेस्ट्स पर टैप कर इन मेसेजेस को पढ़ सकते हैं या डिलीट कर सकते हैं।
मास्क
थ्रेड में नहीं दिखेंगे ब्लॉक किए गए मेसेज
जिन मेसेजेस को इंस्टाग्राम का नया टूल ब्लॉक कर देगा, उन्हें किसी थ्रेड में यूजर्स को नहीं दिखाया जाएगा।
ऐसे मेसेजेस मास्क्ड होंगे और यूजर्स अपनी मर्जी से इन्हें अनकवर कर पाएंगे।
अनकवर कर मेसेजेस को पढ़ने के अलावा डिलीट या फिर रिपोर्ट भी किया जा सकेगा।
नया फीचर यूजर्स को बेहतर प्राइवेसी प्रोटेक्शन देने के लिए लाया गया है हुए अगले कुछ सप्ताह में iOS और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म्स पर रोलआउट किया जाएगा।
कॉमेंट्स
नहीं दिखेंगे आपत्तिजनक और भद्दे कॉमेंट्स
इंस्टाग्राम पर अभी यूजर्स को कॉमेंट्स में कुछ निश्चित शब्द होने पर उन्हें ब्लॉक करने का विकल्प मिलता है।
इसी तरह कुछ आपत्तिजनक शब्दों की स्पेलिंग गलत होने पर भी अब उन्हें कॉमेंट सेक्शन से हटा दिया जाएगा।
इसके अलावा यूजर्स चाहें तो केवल वही लोग उनकी पोस्ट्स पर कॉमेंट्स कर पाएंगे, जिन्हें वे फॉलो करते हैं।
फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म की कोशिश यूजर्स को ज्यादा सुरक्षित माहौल देने की है।
ब्लॉक
परेशान नहीं कर पाएंगे ब्लॉक किए गए यूजर्स
इंस्टाग्राम पर एक नया विकल्प उन यूजर्स के साथ बातें पूरी तरह बंद करने का है, जिन्हें आपने ब्लॉक किया है।
किसी यूजर को ब्लॉक करते वक्त यूजर्स को दूसरा ऑप्शन भी मिलेगा, जिसके साथ उसकी ओर से बनाए जाने वाले फ्यूचर अकाउंट्स भी पूरी तरह ब्लॉक रहेंगे।
नया फीचर इंस्टाग्राम की हरासमेंट पॉलिसीज के हिस्से के तौर पर लाया जा रहा है, जिससे कोई यूजर ब्लॉक होने के बाद दूसरे अकाउंट्स से बार-बार मेसेज ना कर सके।