बनने जा रहा है तेलुगु फिल्म 'नंदी' का हिन्दी रीमेक, अजय करेंगे प्रोड्यूस
बॉलीवुड में दक्षिण भारतीय फिल्मों की रीमेक का प्रचलन रहा है। दमदार कहानी पर आधारित ऐसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल रही हैं। इस साल पहले से ही कई रीमेक फिल्मों पर काम चल रहा है। इस कड़ी में एक और फिल्म का नाम जुड़ गया है। जानकारी सामने आ रही है कि अभिनेता अजय देवगन और प्रोड्यूसर वी वेंकट रमना रेड्डी उर्फ दिल राजू साथ मिलकर तेलुगु फिल्म 'नंदी' की हिन्दी रीमेक को प्रोड्यूस करेंगे।
राजू और अजय पहली बार करेंगे साथ काम
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय और राजू साथ मिलकर तेलुगु फिल्म 'नंदी' की हिन्दी रीमेक को प्रोड्यूस करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि राजू और अजय पहली बार किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं। इन दोनों कलाकारों ने इस फिल्म की हिन्दी रीमेक बनाने के लिए अधिकार हासिल कर लिए हैं। 'नंदी' एक क्राइम कोर्ट रूम ड्रामा है, जिसे दर्शकों और फिल्म समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली थीं।
स्क्रिप्ट को दिया जा रहा अंतिम रूप
अजय ने कहा, "कोर्ट ड्रामा मूवी 'नंदी' एक महत्वपूर्ण फिल्म, जो प्रशासन में कुछ खामियों को उजागर करती है। इसका ऑरिजनल तेलुगु संस्करण काफी प्रभावी था और इसने दर्शकों को काफी प्रभावित किया था। राजू और मैंने अधिक दर्शकों तक पहुंचने के उद्देश्य से फिल्म की हिन्दी रीमेक बनाने के लिए साथ आने का फैसला किया है। यह प्रोजेक्ट अभी शुरुआती स्टेज में है।" उन्होंने बताया कि स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
अजय के साथ काम करने को लेकर खुश हैं राजू
अजय ने बताया कि फिल्म की कास्टिंग के बाद वह फिल्म के बारे में और अधिक जानकारी दे पाएंगे। प्रोड्यूसर राजू का मानना है कि 'नंदी' एक महत्वूपूर्ण मुद्दे पर बनी फिल्म है, जिसे अधिक से अधिक दर्शकों तक पहुंचाने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, "मैं इस तरह की महत्वपूर्ण कहानी पर अजय के साथ काम करने को लेकर बहुत खुश हूं। हमारी फिल्म अभी प्रारंभिक चरण में है और जल्द ही हम विस्तृत जानकारी साझा करेंगे।"
अजय ने सोशल मीडिया पर किया फिल्म का ऐलान
अजय की प्रोडक्शन कंपनी अजय देवगन फिल्म्स, राजू की प्रोडक्शन कंपनी दिल राजू प्रोडक्शंस और कुलदीप राठौर और पराग देसाई की मुंबई टॉकिज द्वारा फिल्म का निर्माण किया जाएगा। अभी मेकर्स फिल्म के निर्देशक और स्टार कास्ट को फाइनल करने की प्रक्रिया में हैं। आज अजय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर घोषणा करते हुए बताया कि वह इस फिल्म को दिग्गज निर्माता राजू के साथ मिलकर प्रोड्यूस करने जा रहे हैं।
यहां देखिए अजय का इंस्टाग्राम पोस्ट
ऐसी है ऑरिजनल फिल्म 'नंदी'
19 फरवरी, 2021 को रिलीज हुई 'नंदी' को अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इस फिल्म में अल्लारी नरेश के साथ वरलक्ष्मी सरथकुमार, प्रियदर्शी, हरीश उथमन, विनय वर्मा और प्रवीण सहायक जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में थे। फिल्म 'नंदी' सूर्य प्रकाश (अल्लारी) के जीवन को फॉलो करती है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक विचाराधीन कैदी जिस पर हत्या का झूठा आरोप लगाया गया है, वह अपने फैसले का इंतजार कर रहा है।