व्हाट्सऐप में हाई-क्वॉलिटी वीडियोज भेजना होगा आसान, मिलेंगे नए विकल्प
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप का इस्तेमाल दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स टेक्स्ट के अलावा मीडिया फाइल्स एकदूसरे को मीडिया फाइल्स भेजने के लिए करते हैं।
कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन जैसे मुश्किल वक्त में इसका महत्व और इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया है।
यूजर्स की संख्या बढ़ने के चलते ऐप के सर्वर्स पर भी ज्यादा लोड पड़ रहा है, जिसके चलते ऐप यूजर्स की ओर से भेजी जाने वाली वीडियो फाइल्स को कंप्रेस कर देती है।
बदलाव
व्हाट्सऐप सेटिंग्स में मिलेंगे नए विकल्प
मीडिया फाइल्स के कंप्रेस कर व्हाट्सऐप कम डाटा खर्च कर और जल्दी भेज पाता है।
हालांकि, कई बार यूजर्स हाई-क्वॉलिटी फोटो या वीडियोज भेजना चाहते हैं और क्वॉलिटी से समझौता नहीं करना चाहते।
फिलहाल यह तय करने का कोई तरीका नहीं है कि व्हाट्सऐप वीडियो फाइल्स को कंप्रेस ना करे।
अब होने वाले बदलाव के बाद यूजर्स को यह विकल्प मिल सकता है कि वे फाइल्स किस रेजॉल्यूशन में भेजना चाहते हैं।
रिपोर्ट
मिलेंगे वीडियो कंप्रेस के कई विकल्प
व्हाट्सऐप अपडेट्स, बीटा वर्जन्स और फीचर्स को मॉनीटर करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने नए बदलाव की जानकारी दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.21.14.6 में एक नए फीचर से जुड़े संकेत मिले हैं, जिसके साथ वीडियोज ओरिजनल क्वॉलिटी में भेजे जा सकेंगे और उन्हें कंप्रेस नहीं करना पड़ेगा।
यूजर्स को अभी 'स्टोरेज एंड डाटा' सेटिंग्स में वीडियो प्रिफरेंस कस्टमाइज करने का विकल्प नहीं मिलता।
लेटेस्ट बीटा वर्जन में इससे जुड़ी नई सेटिंग्स दिखी हैं।
सेटिंग्स
अपलोड कंप्रेशन से जुड़े तीन विकल्प
व्हाट्सऐप की ओर से दी गईं नई सेटिंग्स में वीडियो अपलोड के तीन विकल्प- 'ऑटो', 'बेस्ट क्वॉलिटी' और 'डाटा सेवर' शामिल हो सकते हैं।
पहले 'ऑटो' विकल्प के साथ रेकमेंडेड लिखा दिखता है, जिसका मतलब है कि यह विकल्प चुनने पर प्लेटफॉर्म पहले की तरह कंप्रेस्ड फॉरमेट में वीडियोज भेजेगा।
वहीं, 'डाटा सेवर' विकल्प उन यूजर्स के लिए काम का साबित हो सकता है, जो लिमिटेड डाटा प्लान इस्तेमाल कर रहे हैं।
क्वॉलिटी
यूजर्स को था 'बेस्ट क्वॉलिटी विकल्प' का इंतजार
नए 'बेस्ट क्वॉलिटी' अपलोड विकल्प का व्हाट्सऐप यूजर्स को लंबे वक्त से इंतजार था।
यह विकल्प चुनने के बाद यूजर्स उसी क्वॉलिटी में वीडियोज भेज पाएंगे, जिसमें उन्हें रिकॉर्ड किया गया है।
हालांकि, ऐसा करने के लिए ज्यादा डाटा खर्च करना होगा और हाई-स्पीड इंटरनेट की जरूरत होगी।
ऐप ने इस फीचर से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अब तक नहीं दी है और अभी यह केवल एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स को दिखा है।
विकल्प
अभी यह है हाई-क्वॉलिटी वीडियो भेजने का तरीका
अगर आप व्हाट्सऐप में हाई-क्वॉलिटी वीडियो भेजना चाहते हैं और उसे कंप्रेस नहीं करना चाहते तो कोई सीधा तरीका नहीं है।
हालांकि, एक वैकल्पिक तरीका यूजर्स अब भी आजमाते हैं, जिसमें वीडियो फाइल को वीडियो विकल्प नहीं बल्कि डॉक्यूमेंट के तौर पर भेजा जाता है।
आपको चैट विंडो ओपेन करने के बाद अटैच आइकन पर टैप करना होता है, जिसके बाद कई विकल्प मिल जाते हैं।
यहां डॉक्यूमेंट्स की तरह चुनकर आप वीडियो ओरिजनल साइज में भेज सकते हैं।