'सुपर 30' के लिए मृणाल ठाकुर ने छोड़ी थी जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते'
मृणाल ठाकुर काफी कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपना छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं। मृणाल ने साल 2018 में आई फिल्म 'लव सोनिया' से बॉलीवुड की फिल्मों में पदार्पण किया था। इस फिल्म में शानदार अभिनय करने के बाद उनके पास फिल्मों के ऑफर आने लगे थे। अब एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि उन्होंने फिल्म 'सुपर 30' में काम करने के लिए जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' का ऑफर ठुकरा दिया था।
निखिल आडवाणी ने दिया था फिल्म का ऑफर
पीपिंगमून को मृणाल ने बताया कि कैसे उन्होंने 'सुपर 30' के लिए जॉन की 'सत्यमेव जयते' छोड़ दी थी। मृणाल ने कहा, "जब मैंने 'सुपर 30' साइन कर ली थी, उसके बाद मेरी मुलाकात निखिल आडवाणी से हुई। उन्होंने मुझे कॉल किया और कहा कि उन्होंने इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में मेरी फिल्म 'लव सोनिया' देखी है और उन्हें मेरा काम काफी पसंद आया था। उन्होंने मुझे मिलाप जवेरी की 'सत्यमेव जयते' के लिए कॉल किया था।"
'बाटला हाउस' के लिए मृणाल ने नहीं दिया ऑडिशन
मृणाल ने बताया कि वह यह फिल्म नहीं कर सकती थीं क्योंकि उन्होंने 'सुपर 30' साइन कर ली थी। उन्होंने कहा, "जब 'सुपर 30' की शूटिंग खत्म हुई तो निखिल ने मुझे एक और फिल्म के लिए बुलाया। यह थी 'बाटला हाउस' जिसके लिए मेरा ऑडिशन भी नहीं लिया गया था। उस वक्त मुझे एहसास हुआ कि जिंदगी में मैंने कुछ तो हासिल किया है।" 'बाटला हाउस' का निर्देशन निखिल ने किया था जिसमें मृणाल अहम भूमिका में थीं।
'सुपर 30' की स्क्रिप्ट पढ़कर निराश हो गई थीं मृणाल
मृणाल ने बताया कि 'सुपर 30' की टीम इस बात से अवगत नहीं थी कि वह 'लव सोनिया' में काम कर चुकी हैं। उन्होंने बताया, "जब मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तो रोने लगी थी। मुझे 'शकुंतला देवी' बहुत पसंद थी, इसलिए मुझे लगा कि 'सुपर 30' के जरिए मैं गणित से शायद किसी न किसी रूप में जुड़ पाऊंगी। जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी और मेरा गणित से कोई संबंध नहीं था, तो मैं निराश हो गई थी।"
आनंद कुमार की बायोपिक थी 'सुपर 30'
'सुपर 30' गणितज्ञ आनंद कुमार की बायोपिक थी, जो 2019 में बड़े पर्दे पर आई थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने आनंद का किरदार निभाया था। 'सत्यमेव जयते' 15 अगस्त, 2018 को रिलीज हुई थी जिसमें जॉन और मनोज बाजपेयी प्रमुख भूमिका में थे।
इन फिल्मों में नजर आएंगी मृणाल
मृणाल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कई फिल्मों में नजर आएंगी। वह ईशान खट्टर की फिल्म 'पिप्पा' को लेकर चर्चा में हैं। पिछले साल अगस्त में राजा कृष्ण मेनन की निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'पिप्पा' की घोषणा की गई थी। इसके अलावा जल्द ही उन्हें शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'जर्सी' में भी देखा जाएगा। मृणाल राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म 'तूफान' और उमेश शुक्ला की 'आंख मिचोली' में नजर आएंगी।