
व्हाट्सऐप में आ रहे हैं दो बड़े फीचर्स, मजेदार होने वाली है चैटिंग
क्या है खबर?
अपडेट्स और नए फीचर्स के मामले में फेसबुक फैमिली की ऐप्स निराश नहीं करतीं और व्हाट्सऐप बीटा प्रोग्राम में लगातार नए फीचर्स आते रहते हैं।
बीटा यूजर्स के साथ फीचर्स की टेस्टिंग के बाद व्हाट्सऐप उन्हें सभी के लिए रोलआउट करता है।
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म में जल्द दो फीचर्स आने वाले हैं, जो यूजर्स को बेहतर चैटिंग अनुभव देंगे।
नए व्हाट्सऐप फीचर्स वॉइस मेसेजेस और स्टिकर पैक्स से जुड़े हैं और इनके साथ ऐप पर मिलने वाला विजुअल एक्सपीरियंस बेहतर होगा।
वेवफॉर्म्स
वॉइस वेवफॉर्म्स फीचर लाने की तैयारी
व्हाट्सऐप अपडेट्स ट्रैकर WABetaInfo की नई रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी वॉइस वेवफॉर्म्स नाम के फीचर पर काम कर रही है।
इसके साथ कंपनी की कोशिश मौजूदा वॉइस मेसेजेस फीचर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव लाने की है।
अभी व्हाट्सऐप मेसेज प्ले करने पर यूजर्स को प्रोग्रेस बार जैसा इंटरफेस दिखता है और वॉइस प्ले होने पर बार आगे बढ़ती है।
इसपर प्ले और पॉज बटन के अलावा भेजने वाली की प्रोफाइल फोटो, टाइमस्टैंप और प्लेबैक स्पीड दिखती है।
बदलाव
वॉइस मेसेज प्ले करने पर दिखेंगे वेवफॉर्म्स
रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा प्रोग्रेशन बार के बजाय यूजर्स को वॉइस वेवफॉर्म्स दिखाई देंगे।
ये वेवफॉर्म्स प्ले किए जा रहे साउंड के हिसाब से अलग-अलग दिखाई देंगे।
ब्लॉग साइट ने कहा है कि व्हाट्सऐप का नया इंटरफेस इंस्टाग्राम वॉइस मेसेज के लिए दिखने वाले UI जैसा हो सकता है।
आप जानते होंगे, व्हाट्सऐप स्टेबल अपडेट में प्लेबैक स्पीड बदलने का फीचर बीते दिनों लेकर आया है और यूजर्स को 1.5x, 2x जैसे विकल्प मिलते हैं।
जानकारी
एंड्रॉयड बीटा ऐप में मिलने लगा फीचर
नया वॉइस वेवफॉर्म फीचर सभी एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है और इसे लेटेस्ट एंड्रॉयड 2.21.13.17 वर्जन का हिस्सा बनाया गया है। फेसबुक जल्द iOS यूजर्स के लिए भी इसकी टेस्टिंग शुरू कर सकती है।
स्टिकर्स
एकदूसरे को भेज पाएंगे स्टिकर पैक्स
वॉइस वेवफॉर्म्स के अलावा व्हाट्सऐप स्टिकर पैक्स से जुड़ा एक फीचर भी टेस्ट कर रहा है, जिसके साथ यूजर्स आपस में स्टिकर पैक्स शेयर कर पाएंगे।
एंड्रॉयड बीटा ऐप में फॉरवर्ड स्टिकर पैक नाम से आए इस फीचर के साथ यूजर्स आपस में एकदूसरे को स्टिकर पैक्स भेज सकते हैं।
एंड्रॉयड बीटा 2.21.13.15 वर्जन में मिला यह फीचर अभी थर्ड-पार्टी स्टिकर पैक्स को सपोर्ट नहीं करता है।
इसकी टेस्टिंग अभी केवल एंड्रॉयड बीटा ऐप में की जा रही है।
शॉर्टकट
स्टिकर्स के लिए नया कीबोर्ड शॉर्टकट
आसानी से स्टिकर्स सर्च करने के लिए व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स को कीबोर्ड स्टिकर्स शॉर्टकट फीचर भी मिल रहा है।
यूजर्स को व्हाट्सऐप चैट बार में कोई कीवर्ड या इमोजी टाइप करने पर नया फीचर दिख जाता है।
इमोजी बटन प्रेस करने के बाद यूजर्स कीबोर्ड्स की मदद से भी स्टिकर्स चुन सकते हैं।
अगर थर्ड पार्टी स्टिकर्स पैक के लिए नए इस फीचर का सपोर्ट चाहिए तो क्रिएटर्स को स्टिकर मेकर स्टूडियो की मदद से अपना पैक अपडेट करना होगा।
जानकारी
मूड के हिसाब से स्टिकर्स चुनें
व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड और iOS दोनों पर यूजर्स को नया 'स्टिकर सर्च' फीचर बीते महीनों में दिया है। सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किए जा रहे इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने मूड के हिसाब से सही स्टिकर सर्च और सेंड कर सकते हैं।
UI
ऐप इंटरफेस में हो सकते हैं अन्य बदलाव
व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन में एंड्रॉयड यूजर्स को यूजर्स इंटरफेस (UI) में किए गए कई बदलाव दिख रहे हैं।
ये बदलाव ऐप की चैट लिस्ट में किए गए हैं और यूजर्स से मिले फीडबैक के बाद स्टेबल अपडेट में सभी व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए रोलआउट किए जा सकते हैं।
यूजर्स को चैट सेल्स के बीच उन्हें अलग करने वाली लाइनें नहीं दिखाई देंगी और ऐप खोलने पर दिखने वाली स्क्रीन पर स्मूद एक्सपीरियंस मिलेगा।