व्हाट्सऐप पर आ रहा है मल्टी-डिवाइस फीचर, इस्तेमाल करने के लिए माननी होंगी कुछ शर्तें
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप से जुड़े किसी फीचर्स का सबसे ज्यादा यूजर्स को इंतजार है, तो वह है- मल्टी-डिवाइस सपोर्ट।
एकसाथ कई डिवाइसेज पर व्हाट्सऐप लॉग-इन का विकल्प ना मिलने के चलते यूजर्स को अक्सर परेशान होना पड़ता है।
लंबे वक्त से इस मल्टी-डिवाइस सपोर्ट पर काम कर रहा व्हाट्सऐप आखिरकार यह फीचर यूजर्स को देने जा रहा है।
हालांकि, इस फीचर की सीमाएं भी हैं और इसे इस्तेमाल करने के लिए कुछ शर्तें माननी होंगी।
फीचर
कई डिवाइसेज से एकसाथ कर पाएंगे चैटिंग
व्हाट्सऐप जल्द एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड मल्टी-डिवाइस सपोर्ट ऑफर कर सकता है।
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म हेड विल कैथकार्ट और फेसबुक CEO मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की है कि यूजर्स जल्द कई डिवाइसेज से एकसाथ चैटिंग कर पाएंगे।
रिपोर्ट्स में सामने आया है कि मल्टी-डिवाइस फीचर मिलने के बाद यूजर्स को कुछ शर्तें माननी होंगी और इस फीचर के साथ कुछ लिमिटेशंस भी ऐप पर लागू होने वाली हैं।
रिपोर्ट
चार डिवाइसेज से लिंक कर पाएंगे अकाउंट
व्हाट्सऐप फीचर्स और अपडेट्स से जुड़ी जानकारी शेयर करने वाले WABetaInfo ने बताया है कि यूजर्स चार डिवाइसेज अपने व्हाट्सऐप अकाउंट से लिंक कर पाएंगे।
हालांकि, इन चार डिवाइसेज में व्हाट्सऐप वेब, व्हाट्सऐप डेस्कटॉप और फेसबुक का पोर्टल हार्डवेयर ही शामिल हैं।
टिप्सटर ने स्क्रीनशॉट शेयर कर कन्फर्म किया है कि कंपनी मल्टी-डिवाइस टेस्टिंग के लिए बीटा टेस्टर्स को इनवाइट कर रही है।
जो यूजर्स पहले से व्हाट्सऐप बीटा प्रोग्राम का हिस्सा हैं, वे यह फीचर टेस्ट कर सकते हैं।
सीमाएं
कुछ फीचर्स इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे बीटा टेस्टर्स
व्हाट्सऐप ने बीटा यूजर्स को मल्टी-डिवाइस फीचर की टेस्टिंग के लिए इनवाइट किया है।
हालांकि, इसके लिए कुछ जरूरी शर्तें हैं और मल्टी-डिवाइस फीचर की टेस्टिंग कर रहे यूजर्स सभी व्हाट्सऐप यूजर्स को मेसेज नहीं भेज पाएंगे।
मल्टी-डिवाइस फीचर की टेस्टिंग के दौरान टेस्टर्स पुराने या आउटडेटेड वर्जन पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के साथ चैटिंग नहीं कर सकते।
इसके अलावा 'लॉग-आउट फ्रॉम लिंक्ड डिवाइस' विकल्प पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
फायदा
नए फीचर के साथ ऐसा कर सकेंगे यूजर्स
व्हाट्सऐप मल्टी-डिवाइस बीटा टेस्टिंग का हिस्सा बनने वाली यूजर्स अपने अकाउंट को एक फोन और चार एक्सट्रा डिवाइसेज से लिंक कर पाएंगे।
एक बार मल्टिपल डिवाइसेज के साथ लिंक होने के बाद व्हाट्सऐप अकाउंट किसी पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
मेन डिवाइस में इंटरनेट ऐक्सेस ना होने या फिर इसके ऑफ होने पर भी चैटिंग का विकल्प मिलता रहेगा।
कंपनी ने चेतावनी दी है कि टेस्टिंग के दौरान सर्विस की परफॉर्मेंस और क्वॉलिटी पर असर पड़ सकता है।
जानकारी
सभी यूजर्स को कब मिलेगा फीचर?
मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर सभी यूजर्स को देने से पहले व्हाट्सऐप इसकी टेस्टिंग करना चाहता है, जिससे यूजर्स को बेहतर और सुरक्षित अनुभव ऐप में मिलता रहे। साल 2021 की तीसरी तिमाही के आखिर तक यह फीचर स्टेबल वर्जन में शामिल किया जा सकता है।