स्टेटस अपडेट्स का बैकअप नहीं लेगा व्हाट्सऐप, यह है वजह
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप यूजर्स को लगातार नए फीचर्स देता रहता है और चैटिंग सेवा में बदलाव करता रहता है। व्हाट्सऐप की योजना अब एंड्रॉयड ऐप वर्जन में कुछ बदलाव करने की है। इस अपडेट के बाद एंड्रॉयड यूजर्स के लिए चैट बैकअप का तरीका बदल जाएगा। दरअसल, कंपनी अब व्हाट्सऐप स्टेटस अपडेट्स को बैकअप्स का हिस्सा नहीं बनाएगी और नया बदलाव ऐप के बीटा वर्जन में देखने को मिला है।
बैकअप का हिस्सा नहीं बनेंगे स्टेटस अपडेट्स
व्हाट्सऐप अपडेट्स को मॉनीटर करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, नए फीचर की टेस्टिंग ऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन में की जा रही है। अब बैकअप लेते वक्त व्हाट्सऐप स्टेटस अपडेट्स को उसका हिस्सा नहीं बनाएगी, जिससे स्टोरेज स्पेस बचाया जा सके। सामने आया है कि ढेरों यूजर्स व्हाट्सऐप स्टेटस में वीडियोज अपलोड करते हैं, जिनके चलते बैकअप साइज काफी ज्यादा हो जाता है। नए अपडेट के साथ स्टोरेज की दिक्कत खत्म हो सकती है।
गूगल ड्राइव के बजाय डिवाइस में स्टोर होगा डाटा
व्हाट्सऐप चैट बैकअप स्टोर करने का विकल्प यूजर्स को अभी गूगल ड्राइव पर मिलता है, जो काफी जगह लेता है और कंपनी इसमें भी बदलाव कर सकती है। कंपनी अगले अपडेट्स के साथ यूजर्स के चैट्स और ऐप डाटा उनके डिवाइस पर ही स्टोर करने की योजना बना रही है। यह भी एक वजह है कि डिसअपियरिंग व्हाट्सऐप स्टेटस अब बैकअप का हिस्सा नहीं बनेंगे, जिससे डिवाइस पर एक्सट्रा स्टोरेज खर्च ना करना पड़े।
मीडिया फाइल्स बनती हैं बैकअप का हिस्सा
व्हाट्सऐप फॉर एंड्रॉयड फिलहाल मेसेजेस, मीडिया फाइल्स और यूजर्स के स्टेटस को भी बैकअप का हिस्सा बनाता है। हालांकि, iOS वर्जन के साथ ऐसा नहीं है और यूजर्स की ओर से शेयर किया गया डिसअपियरिंग मीडिया बैकअप का हिस्सा नहीं बनाया जाता। नया फीचर व्हाट्सऐप फॉर एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.21.13.6 में देखने को मिला है। हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं हुई है और कंपनी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है।
जल्द बदल सकता है व्हाट्सऐप का लुक
ऐप के बीटा वर्जन में एंड्रॉयड यूजर्स को यूजर्स इंटरफेस (UI) में किए गए बदलाव दिख रहे हैं। ये बदलाव ऐप की चैट लिस्ट में किए गए हैं और यूजर्स से मिले फीडबैक के बाद स्टेबल अपडेट में सभी व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए रोलआउट किए जा सकते हैं। कंपनी पहले भी कई बार ऐप के इंटरफेस में बदलाव कर चुकी है। इसके बाद यूजर्स को चैट सेल्स के बीच उन्हें अलग करने वाली लाइनें नहीं दिखाई देंगी।
स्टिकर सर्च करने का नया विकल्प
इसके अलावा व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स को कीबोर्ड स्टिकर्स शॉर्टकट मिल रहा है। यूजर्स को व्हाट्सऐप चैट बार में कोई कीवर्ड या इमोजी टाइप करने पर नया फीचर दिख जाता है। इमोजी बटन प्रेस करने के बाद यूजर्स कीबोर्ड्स की मदद से भी स्टिकर्स चुन सकते हैं। अगर थर्ड पार्टी स्टिकर्स पैक के लिए नए इस फीचर का सपोर्ट चाहिए तो क्रिएटर्स को स्टिकर मेकर स्टूडियो की मदद से अपना पैक अपडेट करना होगा।