
व्हाट्सऐप पर अब बड़े साइज में दिखेंगे फोटो-वीडियो, मिला नया फीचर
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप की लोकप्रियता की वजह इसे लगातार मिलने वाले नए फीचर्स हैं और कंपनी यूजर्स की जरूरत के हिसाब से ऐप में बदलाव करती है।
अब मेसेजिंग प्लेटफॉर्म में एक छोटा लेकिन काम का फीचर यूजर्स के लिए दिया गया है।
व्हाट्सऐप की ओर से रोलआउट किए जा रहे अपडेट के बाद यूजर्स चैट्स में फोटोज और वीडियोज पहले से बड़े साइज में देख पाएंगे।
फिलहाल, व्हाट्सऐप चैट्स में भेजे गए फोटोज-वीडियोज का क्रॉप्ड व्यू यूजर्स को दिखता है।
अपडेट
ऐसे काम करेगा नया फीचर
व्हाट्सऐप ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक ट्वीट में नए फीचर की जानकारी दी है और बताया है कि यह कैसे काम करेगा।
व्हाट्सऐप चैट्स में भेजे गए फोटोज क्रॉप्ड दिखते हैं और आपको पूरी इमेज देखने के लिए इन्हें ओपेन करना होता है।
नए अपडेट के बाद व्हाट्सऐप चैट्स में ही यूजर्स को पूरी फोटो या वीडियो दिखेंगे और इनका क्रॉप्ड वर्जन नहीं दिखाया जाएगा।
यानी कि बिना फोटो पर टैप किए इसका फुल व्यू मिलेगा।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट में दी जानकारी
Photos and videos in WhatsApp are now even bigger, so no one will be left out of the picture! That's the perfect reason to smile 😄 pic.twitter.com/2lzG5jLTKz
— WhatsApp (@WhatsApp) April 30, 2021
फायदा
सभी व्हाट्सऐप यूजर्स को मिल रहा है फीचर
बेशक यह बड़ा व्हाट्सऐप फीचर ना हो लेकिन बड़े डिस्प्ले वाले डिवाइसेज पर यूजर्स के काफी काम आएगा।
बड़े डिस्प्ले के साथ आने वाले ज्यादातर स्मार्टफोन्स पर यूजर्स चैट में ही वीडियो और फोटो फुल साइज में देख पाएंगे।
व्हाट्सऐप ने यह फीचर iOS यूजर्स को पिछले महीने वर्जन 2.21.71 में रोलआउट किया था।
अब नया फीचर सभी व्हाट्सऐप के लिए दिया गया है और आपको सिर्फ ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करनी होगी।
वॉइस मेसेजेस
अलग-अलग स्पीड में वॉइस मेसेज सुनने का विकल्प
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को जल्द ही वॉइस मेसेजेस से जुड़ा नया फीचर मिल सकता है, जिसे बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है।
इस फीचर के साथ यूजर्स व्हाट्सऐप पर आने वाले चैट्स में वॉइस मेसेजेस अलग-अलग स्पीड में सुन पाएंगे।
व्हाट्सऐप की ओर से बीटा ऐप में 1x, 1.5x और 2x स्पीड के तीन विकल्प दिए गए हैं।
प्ले बटन पर टैप करने पर मेसेज सामान्य तरीके से प्ले होगा, बाद में जिसकी स्पीड बढ़ाई जा सकेगी।
ट्विटर
माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर फुल साइज में तस्वीरें
हाल ही में ट्विटर ने भी अपने प्लेटफॉर्म में टाइमलाइन पर फोटोज का फुल व्यू टेस्ट करना शुरू किया है।
अभी प्लेटफॉर्म पर शेयर तस्वीरें क्रॉप्ड व्यू के साथ दिखती हैं लेकिन जल्द ट्विटर पर भी फोटोज वैसी दिखेंगी, जैसा यूजर्स की ओर से शेयर किया गया है।
अभी अगर किसी ट्वीट में शामिल की गई पूरी तस्वीर आप देखना चाहें तो उसपर टैप करना होता है।
नए फीचर के साथ अलग-अलग ट्वीट्स पर टैप करने की जरूरत नहीं होगी।