BGMI खेलना है तो फोन में होनी चाहिए फेसबुक ऐप, नहीं मिलेगा डाटा ट्रांसफर का विकल्प
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम एक पॉलिसी अपडेट के चलते यूजर्स को जल्द फेसबुक अकाउंट्स के साथ डाटा ट्रांसफर का विकल्प देना बंद कर देगा। अभी यूजर्स को उनका PUBG मोबाइल गेम से जुड़ा डाटा नए गेम में ट्रांसफर करने का विकल्प मिल रहा है और वे फेसबुक या ट्विटर अकाउंट की मदद से ऐसा कर सकते हैं। साथ ही गेम खेलने के लिए फोन में फेसबुक ऐप रखना भी अब जरूरी हो जाएगा।
28 सितंबर के बाद डाटा ट्रांसफर संभव नहीं
भारत में सितंबर, 2020 में बैन किए गए प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड (PUBG) मोबाइल गेम के इंडिया-एक्सक्लूसिव वर्जन के तौर पर बीते दिनों लॉन्च BGMI में यूजर्स अपना पुराना डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम में फेसबुक और ट्विटर अकाउंट्स में लॉगिन कर डाटा ट्रांसफर का विकल्प दिया गया है। गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन ने कहा है कि यूजर्स के लिए फेसबुक अकाउंट से डाटा ट्रांसफर का विकल्प 28 सितंबर को बंद किया जा रहा है।
पॉलिसी अपडेट के चलते बदलाव जरूरी
गेम डिवेलपर का कहना है कि फेसबुक सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट किट (SDK) से जुड़ा एक पॉलिसी अपडेट इस बदलाव की वजह है। इसके बाद एंड्रॉयड डिवाइसेज में पहले से मिलने वाले ब्राउजर्स के साथ फेसबुक अकाउंट में लॉगिन का विकल्प डिसेबल हो जाएगा। यानी कि जो यूजर्स अपना PUBG मोबाइल डाटा फेसबुक अकाउंट्स की मदद से नए गेम में ट्रांसफर करना चाहते हैं, उन्हें 28 सितंबर से पहले ऐसा कर लेना चाहिए।
गेम खेलने के लिए फोन में होनी चाहिए फेसबुक ऐप
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया प्लेयर्स के लिए उनके स्मार्टफोन में फेसबुक ऐप इंस्टॉल करना जरूरी होगा और ऐसा ना करने की स्थिति में वे 5 अक्टूबर के बाद गेम नहीं खेल पाएंगे। अगर आपके डिवाइस में पहले ही फेसबुक ऐप इंस्टॉल है तो इस बदलाव के चलते परेशान होने की जरूरत नहीं है। हालांकि, यूजर्स ट्विटर अकाउंट की मदद से पहले की तरह लॉगिन कर सकेंगे या नहीं, इसपर कंपनी ने कुछ नहीं कहा है।
'गेट रेडी टू जंप' इवेंट के विजेता घोषित हुए
साथ ही क्राफ्टॉन ने 30 जुलाई को खत्म हुए 'गेट रेडी टू जंप' इवेंट के 150 विजेताओं की लिस्ट भी शेयर की है। इन विजेताओं को इन-गेम मेल की मदद से कॉन्टैक्ट किया जाएगा और इनाम मिलेंगे। इन्हें मिलने वाले इनाम में BGMI ब्रैंडेड बैंडाना, बैकपैक, कैप, मेटल बैज, मोबाइल रिंग, मग, स्लिपर, टी-शर्ट और रिस्ट-बैंड शामिल हैं। गेमर्स को एक मिनट से कम की क्लिप शेयर करनी थी, जिसमें उनके अवतार जंप और ग्लाइड कर रहे हों।
हैकिंग के चलते लाखों अकाउंट्स पर बैन
क्राफ्टॉन ने उन BGMI अकाउंट्स से जुड़ा डाटा भी शेयर किया है, जिन्हें हैकिंग के चलते बैन किया गया है। 20 अगस्त से 26 अगस्त के बीच 195,423 अकाउंट्स पर बैन लगाया गया क्योंकि वे थर्ड-पार्टी प्रोग्राम्स की मदद ले रहे थे और उन्हें इसका फायदा मिल रहा था। कंपनी ने 30 जुलाई से 5 अगस्त के बीच 336,736 अकाउंट्स और 6 अगस्त से 12 अगस्त के बीच 181,578 अकाउंट्स पर परमानेंट बैन लगाया है।