चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स से स्टेटस और लास्ट सीन छुपा सकेंगे व्हाट्सऐप यूजर्स, जल्द मिलेगा फीचर
व्हाट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिसका इंतजार यूजर्स लंबे वक्त से कर रहे थे। फेसबुक की ओनरशिप वाली मेसेजिंग ऐप में जल्द यूजर्स के लिए अपने अबाउट स्टेटस, लास्ट सीन और प्रोफाइल फोटो बेहतर ढंग से हाइड कर सकेंगे। अभी यूजर्स को केवल तीन विकल्प- एवरीवन, कॉन्टैक्ट्स और नोबडी मिलते हैं। कुछ खास कॉन्टैक्ट्स से स्टेटस, लास्ट सीन और प्रोफाइल फोटो छुपाने का विकल्प नहीं मिलता।
बीटा वर्जन में चल रही है नए फीचर्स की टेस्टिंग
व्हाट्सऐप अपडेट्स और नए फीचर्स को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने नई रिपोर्ट में बताया है कि ऐप की प्राइवेसी सेटिंग्स में यूजर्स को जल्द कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। नया फीचर व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन्स में टेस्ट किए जा रहे हैं और जल्द इनका वाइड रोलआउट देखने को मिल सकता है। सामने आया है कि यूजर्स मेसेजिंग ऐप में अपने अबाउट स्टेटस, लास्ट सीन और प्रोफाइल फोटो जैसी जानकारी कुछ खास कॉन्टैक्ट्स से छुपा सकेंगे।
यूजर्स को अभी मिलते हैं ये विकल्प
व्हाट्सऐप में कई साल पहले से यूजर्स को तीन प्राइवेसी सेटिंग्स दी जा रही हैं, जिनके साथ लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो और अबाउट स्टेटस छुपाए जा सकते हैं। पहले 'एवरीवन' विकल्प के साथ सभी व्हाट्सऐप यूजर्स को डीटेल्स दिखती हैं। दूसरा 'माय कॉन्टैक्ट्स' विकल्प केवल उन यूजर्स को डीटेल्स दिखाता है, जिनके कॉन्टैक्ट नंबर यूजर के डिवाइस में सेव होते हैं। आखिरी विकल्प 'नोबडी' का मिलता है और किसी को पर्सनल डीटेल्स नहीं दिखाए जाते।
ऐसे काम करेगा नया व्हाट्सऐप फीचर
यूजर्स को जल्द नया 'माय कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट' का मिल सकता है, जिसके साथ वे तय कर पाएंगे कि उनके कौन से कॉन्टैक्ट्स को पर्सनल जानकारी ना दिखाई जाए। यानी कि जल्द यूजर्स को तीन के बजाय चार विकल्प उनका लास्ट सीन, अबाउट स्टेटस और प्रोफाइल फोटो छुपाने के लिए मिलेंगे। अब से पहले तक अगर यूजर्स ने किसी को अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में ऐड किया तो उससे प्रोफाइल फोटो छुपाने का मतलब सभी से डीटेल्स हाइड करना होता था।
यूजर्स को जल्द मिल सकता मेसेज रिऐक्शंस फीचर
व्हाट्सऐप पर जल्द यूजर्स को मेसेजेस पर रिऐक्ट करने का विकल्प मिलेगा। नए मेसेज रिऐक्शंस फीचर के साथ यूजर्स मेसेजेस पर अपने मनपसंद इमोजी की मदद से रिऐक्ट कर पाएंगे और ये रिऐक्शंस मेसेज के नीचे दाईं ओर दिखेंगे। ऐसा विकल्प पहले ही यूजर्स को फेसबुक मेसेंजर और इंस्टाग्राम में मिलता है। व्हाट्सऐप वेब में भी इस फीचर से जुड़े संकेत मिले हैं और इसे जल्द ही ऐप का हिस्सा बनाया जा सकता है।
डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर को मिलेगा अपग्रेड
व्हाट्सऐप पर यूजर्स को डिसअपियरिंग मेसेजेस से जुड़ा एक और फीचर जल्द मिल सकता है। व्हाट्सऐप हेड विल कैथकार्ट ने बीते दिनों बताया था कि कंपनी नए फीचर पर काम कर रही है, जिसके साथ सभी चैट्स के लिए एकसाथ डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर इनेबल किया जा सकेगा। डिसअपियरिंग मोड नाम का यह फीचर डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर का एक्सटेंशन होगा। अभी यूजर्स को अलग-अलग चैट्स और ग्रुप्स में जाने पर यह फीचर इनेबल करने का विकल्प मिलता है।