स्पेस क्रिएट करने वालों को लाखों रुपये देगी ट्विटर, 22 अक्टूबर से पहले करें अप्लाई
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की ओर से क्रिएटर्स के लिए नए एक्सेलेरेटर प्रोग्राम की घोषणा की गई है।
कंपनी अपने लाइव कन्वर्सेशन फीचर स्पेसेज के लिए यह प्रोग्राम लेकर आई है।
इस प्रोग्राम के साथ ट्विटर स्पेसेज सेशन होस्ट करने वाले करीब 150 क्रिएटर्स को टेक्निकल, फाइनेंशियल और मार्केटिंग सपोर्ट दिया जाएगा।
ट्विटर का कहना है कि कंपनी खुद इन क्रिएटर्स को खोजेगी और इनाम देगी। इस प्रोग्राम का मकसद क्रिएटर्स को सपोर्ट करना और बढ़ावा देना है।
प्रोग्राम
तीन महीने तक चलेगा एक्सेलेरेटर इनीशिएटिव
कंपनी ने अपने प्रोग्राम का नाम 'ट्विटर स्पेसेज स्पार्क' रखा है और यह तीन महीने तक चलने वाला एक्सेलेरेटर इनीशिएटिव होगा।
इस प्रोग्राम में चुने गए क्रिएटर्स को 2,500 डॉलर का स्टाइपेंड हर महीने मिलेगा।
साथ ही कंपनी 500 डॉलर के ऐड क्रेडिट्स भी हर महीने देगी, जिससे क्रिएटर्स अपने स्पेस को प्लेटफॉर्म पर प्रमोट कर पाएं।
साथ ही इन क्रिएटर्स को नए ट्विटर फीचर्स का अर्ली ऐक्सेस भी दिया जाएगा।
बयान
ट्विटर ने दी नए प्रोग्राम की जानकारी
नए प्रोग्राम की जानकारी देते हुए ट्विटर ने कहा, "हम ऐसे नए क्रिएटर्स की तलाश कर रहे हैं, जो सोशल ऑडियो फॉरमेट पर काम कर रहे हैं और स्पेसेज पर प्रोग्राम्स करने में रुचि ले रहे हैं।"
कंपनी ने कहा है, "अगर आपका कोई मौजूदा शो है, जिसे आप कई सप्ताह से होस्ट कर रहे हैं, या फिर कोई पूरा तरह नया कन्वर्सेशन ट्राई करना चाहें तो हम आपको सपोर्ट करना चाहते हैं।"
ऐप्लिकेशन
22 अक्टूबर अप्लाई करने की लास्ट डेट
ट्विटर ऐसे ऑडियो क्रिएटर्स को खोज रही है, जो स्पेस क्रिएट करने में इंटरेस्टेड हैं या फिर जिनके पास नए कन्वर्सेशन लॉन्च करने के लिए क्रिएटिव आइडिया हैं।
प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने की आखिरी डेट 22 अक्टूबर रखी गई है।
प्रोग्राम में चुने गए क्रिएटर्स को ट्विटर के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स से भी सपोर्ट मिलेगा और अच्छा परफॉर्म करने वाले स्पेसेज ऐप में ज्यादा यूजर्स को दिखाए जाएंगे और आसानी से डिस्कवर किए जा सकेंगे।
टिकट्स
स्पेसेज सेशन पर टिकट लगाने का विकल्प
ट्विटर ने अपनी मोबाइल ऐप में यूजर्स के लिए टिकटेड स्पेसेज फीचर रोलआउट करना भी शुरू कर दिया है।
इस फीचर के साथ क्रिएटर्स को कमाई का विकल्प मिलेगा और वे अपने स्पेस सेशन के लिए टिकट बेच सकते हैं।
उनका स्पेस ऑडियो सेशन केवल वही यूजर्स जॉइन कर सकते हैं, जिनके पास टिकट हों।
कंपनी ने बताया है कि टिकटेड स्पेसेज से होने वाली क्रिएटर्स की कमाई में से केवल तीन प्रतिशत हिस्सा काटा जाएगा।
रि-प्ले
दोबारा सुने जा सकेंगे स्पेसेज कन्वर्सेशंस
ट्विटर में स्पेसेज 'रि-प्ले' विकल्प से जुड़ा कोड भी देखने को मिला है।
अभी किसी स्पेस में हो रहे लाइव कन्वर्सेशन को दोबारा नहीं सुना जा सकता, लेकिन संभव है कि जल्द चुनिंदा स्पेस सेशंस दोबारा सुने जा सकें।
माना जा रहा है कि रि-प्ले फीचर वैकल्पिक हो सकता है और इससे जुड़े कंट्रोल्स होस्ट्स के पास होंगे।
इसे इनेबल करने पर बाकी यूजर्स देख पाएंगे कि स्पेस कितनी देर तक चला और किन लोगों ने इसमें हिस्सा लिया।