एंड्रॉयड से आईफोन में ट्रांसफर कर पाएंगे व्हाट्सऐप चैट्स, जल्द मिलेगा नया फीचर
क्या है खबर?
फेसबुक फैमिली का मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से एंड्रॉयड डिवाइसेज से आईफोन में अकाउंट डाटा ट्रांसफर करना आसान हो जाएगा।
एंड्रॉयड और iOS दोनों अलग ऑपरेटिंग सिस्टम हैं, जिसके चलते एक से दूसरे में व्हाट्सऐप डाटा ट्रांसफर नहीं किया जा सकता।
यूजर्स को एंड्रॉयड फोन के बाद आईफोन पर व्हाट्सऐप लॉगिन करने की स्थिति में पिछले चैट्स गंवाने पड़ते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
विकल्प
मिला आईफोन से एंड्रॉयड में चैट ट्रांसफर का फीचर
व्हाट्सऐप की कोशिश है कि एक से दूसरे डिवाइस पर स्विच करने की स्थिति में यूजर्स को उनके चैट्स आसानी से मिल जाएं।
कंपनी एक डेडिकेटेड गाइड पर काम कर रही है, जो व्हाट्सऐप यूजर्स को आईफोन से व्हाट्सऐप डाटा ट्रांसफर करने का तरीका बताएगी।
हाल ही में आईफोन से एंड्रॉयड डिवाइसेज में चैट हिस्ट्री ट्रांसफर का फीचर सैमसंग यूजर्स को दिया गया है।
जल्द एंड्रॉयड से आईफोन में डाटा ट्रांसफर करना भी संभव हो सकेगा।
रिपोर्ट
आईफोन में मिल जाएंगे पुराने व्हाट्सऐप चैट्स
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स को मॉनीटर करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी नए डाटा ट्रांसफर फीचर पर काम कर रही है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि एंड्रॉयड से iOS पर माइग्रेट करने की स्थिति में व्हाट्सऐप यूजर्स को उनके चैट्स मिल जाएंगे और जीरो से शुरुआत नहीं करनी होगी।
अभी ऐसा करने पर यूजर्स को टेक्स्ट चैट्स, शेयर्ड लिंक्स और मीडिया फाइल्स कुछ भी आईफोन पर वापस नहीं मिलतीं।
स्क्रीनशॉट
सामने आया नए फीचर का स्क्रीनशॉट
एंड्रॉयड डिवाइस से आईफोन में व्हाट्सऐप चैट हिस्ट्री ट्रांसफर फीचर का एक स्क्रीनशॉट सामने आया है।
इस स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि व्हाट्सऐप यूजर्स अपने एंड्रॉयड फोन से 'चैट हिस्ट्री और मीडिया उनके नए आईफोन्स' में भेज पाएंगे।
यूजर्स को स्क्रीन पर दिख रहे 'स्टार्ट' बटन पर टैप करना होगा और स्क्रीन पर दिखाए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
व्हाट्सऐप यूजर्स दूसरे मोबाइल नंबर पर डाटा ट्रांसफर प्रोसेस कैंसिल भी कर सकेंगे।
इंतजार
अभी डिवेलपमेंट फेज में है नया फीचर
एंड्रॉयड से iOS पर व्हाट्सऐप चैट्स मूव करने से जुड़ा फीचर अभी डिवेलपमेंट फेज में है।
इसके अलावा डाटा ट्रांसफर करने के लिए दोनों डिवाइसेज को केबल की मदद से आपस में कनेक्ट करना पड़ सकता है।
बीटा वर्जन में रिलीज होने के बाद इस फीचर का फायदा सभी एंड्रॉयड डिवाइसेज इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को मिलेगा।
डाटा ट्रांसफर के लिए व्हाट्सऐप का नया वर्जन डिवाइस में इंस्टॉल करने की अनिवार्यता भी होगी।
सैमसंग
इन सैमसंग स्मार्टफोन्स में मिला फीचर
व्हाट्सऐप iOS से एंड्रॉयड यूजर्स को सैमसंग डिवाइसेज में चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करने का विकल्प रोलआउट कर रहा है।
फीचर शुरू में केवल एंड्रॉयड 10 और इसके बाद के एंड्रॉयड वर्जन वाले सैमसंग डिवाइसेज में उपलब्ध होगा और बाद में इसे दूसरी कंपनियों के डिवाइसेज के लिए रोलआउट किया जाएगा।
हालांकि, इस प्रक्रिया के लिए यूजर्स को USB-C टू लाइटनिंग केबल की जरूरत पड़ेगी और दोनों डिवाइसेज को केबल से कनेक्ट करना होगा।