मलयालम फिल्ममेकर महेश नारायणन 'फैंटम हॉस्पिटल' से करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू
दक्षिण भारतीय फिल्मों के कई निर्देशक और अभिनेता बॉलीवुड में अपना परचम लहरा चुके हैं। अब इस कड़ी में साउथ का एक और बड़ा नाम जुड़ने वाला है। जानकारी सामने आ रही है कि मलयालम फिल्ममेकर महेश नारायणन फिल्म 'फैंटम हॉस्पिटल' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। वह इस थ्रिलर फिल्म का निर्देशन करेंगे। इस फिल्म के प्रोड्यूसर ने मंगलवार को इस संबंध में ऐलान किया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
प्रीति शाहनी करेंगी फिल्म का निर्माण
इस थ्रिलर फिल्म का निर्माण प्रीति शाहनी द्वारा किया जाएगा, जिन्होंने इससे पहले 'राजी' और 'बधाई हो' जैसी चर्चित फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। 'फैंटम अस्पताल' भारतीय स्वास्थ्य प्रणाली की अभूतपूर्व जांच पर आधारित है। यह फिल्म शाहनी के नए लॉन्च किए गए प्रोडक्शन बैनर 'टस्क टेल फिल्म्स' की पहली प्रोजेक्ट है। इस फिल्म के लिए उन्होंने पुरस्कार विजेता इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट और लेखक जोसी जोसेफ के साथ हाल मिलाया है।
महेश और काश मोहिमेन ने लिखी पटकथा
फिल्म की पटकथा महेश और काश मोहिमेन ने लिखी है। 39 वर्षीय फिल्ममेकर महेश ने कहा कि वह अपनी पहली हिन्दी फिल्म बनाने को लेकर रोमांचित हैं। महेश ने कहा, "मैं भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र में घटित सच्ची घटनाओं से प्रेरित कहानी के लिए तुरंत तैयार हो गया था। मुझे शाहनी के साथ जुड़कर बहुत खुशी हो रही है, जिन्होंने गुणवत्तापूर्ण कंटेंट का निर्माण किया है। लेखक जोसेफ ने शोध से फिल्म की कहानी में कई परतें जोड़ दी हैं।"
शाहनी ने फिल्म को लेकर साझा किया अनुभव
इस फिल्म को लेकर शाहनी ने भी अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। उन्होंने कहा, "मैं महेश के साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित हूं। उनकी कहानियों ने देश भर में दर्शकों के बीच अपनी पहुंच बनाई है। वह वास्तव में एक दूरदर्शी फिल्म निर्माता हैं और भारत के बेहतरीन खोजी पत्रकार जोसेफ हैं।" शाहनी ने आगे कहा कि वे एक साथ मिलकर ऐसी फिल्म बनाएंगे, जो हमारे देश के सबसे चौंकाने वाले घोटालों में से एक का पर्दाफाश करेगा।
अभी फिल्म की कास्ट से संबंधित जानकारी नहीं आई सामने
मेकर्स के मुताबिक, 'फैंटम हॉस्पिटल' भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र के एक असामान्य घोटाले से प्रेरित है। यह फिल्म टस्क टेल फिल्म्स और जोसेफ की कंपनी कॉन्फ्लुएंस मीडिया के सहयोग से बनाई जाएगी। शाहनी ने कहा, "हम सभी अनजाने में इसके शिकार हुए हैं और इस फिल्म के माध्यम से हम दर्शकों को एक नई वास्तविकता से परिचय कराने की उम्मीद करते हैं।" अभी फिल्म की कास्ट से संबंधित जानकारी सामने नहीं आई है।