Page Loader
'बिग बॉस' के घर में चोटिल हुईं राखी सावंत को अब करवानी पड़ी सर्जरी
राखी सावंत को अब करवानी पड़ी सर्जरी

'बिग बॉस' के घर में चोटिल हुईं राखी सावंत को अब करवानी पड़ी सर्जरी

Aug 31, 2021
08:08 pm

क्या है खबर?

ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वैसे भी वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। राखी अपने पल-पल के अपडेट प्रशंसकों को देती हैं। अब हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी नाक की सर्जरी हुई है। दरअसल, बिग बॉस के घर पर जैस्मिन भसीन के साथ हुई लड़ाई के चलते राखी को सर्जरी करानी पड़ी है। आइए पूरी खबर जानते हैं।

वीडियो

राखी ने फैंस को दिखाई हादसे की झलक

राखी का कहना है कि उनकी नाक में तब इतनी ज्यादा लग गई थी कि उन्हें अब सर्जरी करवानी पड़ रही है। वीडियो में राखी कह रही हैं कि वह अब तक इसलिए सर्जरी नहीं करवा पाईं, क्योंकि उन्हें अपने कुछ गानों की शूटिंग करनी थी। अब वह फ्री हैं तो ये सर्जरी करवा रही हैं। वीडियो में राखी ने इस पूरे हादसे की एक झलक भी दिखाई है, जहां जैस्मिन, निक्की और उनके बीच झगड़ा चल रहा था।

पोस्ट

वीडियो शेयर कर राखी ने कही ये बात

राखी ने अपने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'बिग बॉस में मेरी नाक में चोट लग गई थी। मैं दर्द से कराह रही थी। इतना दर्द हुआ, लेकिन एक या दो लोगों को छोड़कर किसी ने मेरा साथ नहीं दिया।' उन्होंने लिखा, 'बिग बॉस खत्म होने के बाद डॉक्टर जितेश शेट्टी ने ऑपरेशन किया और अब मैं बहुत खुश हूं। दर्द से मुक्त हो गई हूं। सुकून मिल रहा है। आपकी दुआओं और चिंताओं के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

झगड़ा

आखिर था क्या पूरा माजरा?

अगर आपने 'बिग बॉस 14' देखा है तो आपको जैस्मिन भसीन और निक्की तंबोली की वो हरकत याद होगी, जब जैस्मिन ने बतख का मुंह राखी को पहना दिया था, जिस वजह से राखी की नाक में चोट लग गई थी। राखी ने घर में रो-रोकर बुरा हाल कर दिया था, लेकिन जैस्मिन और निक्की ये मानने को तैयार नहीं थे कि थर्माकॉल के बतख के चेहरे से राखी की नाक पर इतनी चोट लग सकती है।

लोकप्रियता

'बिग बॉस 14' की रौनक थीं राखी

'बिग बॉस 14' में यूं तो कई लोकप्रिय चेहरे थे, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां राखी सावंत ने बटोरीं। उनकी बेबाकी और साफगोई दर्शकों को भा गई। राखी 'बिग बॉस' की एक बेहतरीन प्रतियोगी बनकर उभरीं और उनके प्रति लोगों का नजरिया भी काफी हद तक बदल गया। भले ही 'बिग बॉस 14' की ट्रॉफी रुबीना दिलैक लेकर गई हों, लेकिन राखी को शो में ओरिजनल एंटरटेनर का तबका मिला था। वह 14 लाख रुपये लेकर शो से बाहर हुई थीं।