व्हाट्सऐप में चैटिंग करना होगा और भी मजेदार, अलग-अलग चैट्स पर लगा पाएंगे कस्टम वॉलपेपर
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नया अपडेट ला रही है, जिसके तहत अब ऐप में कई विजुअल बदलाव देखने को मिलेंगे।
अपडेट के तहत नया कस्टम वॉलपेपर नाम का फीचर आएगा। इसके जरिये अब यूजर्स को नए वॉलपेपर के साथ-साथ अलग-अलग चैट्स पर कस्टम वॉलपेपर लगाने का ऑप्शन भी मिलेगा।
इससे यूजर को अब एक ही वॉलपेपर देखकर बोर नहीं होना पड़ेगा। वे अलग-अलग चैट्स और ग्रुप्स पर अलग-अलग वॉलपेपर लगा पाएंगे।
आइए, विस्तार से जानें।
जानकारी
थीम के अनुसार सिलेक्ट कर पाएंगे वॉलपेपर
इस अपडेट के आने के बाद अब मौजूदा व्हाट्सऐप डूडल वॉलपेपर में कई कलर्स भी दिए जाएंगे।
इसके अलावा स्टीकर्स सर्च करना भी आसान हो जाएगा। यूजर्स टेक्स्ट और इमोजी के जरिये आसानी से स्टीकर्स को सर्च कर पाएंगे।
वहीं, अलग-अलग चैट में अलग-अलग वॉलपेपर लगाने का ऑप्शन भी सेटिंग में दिए गए वॉलपेपर सेक्शन में दिया जाएगा।
बता दें कि वॉलपेपर लाइट और डार्क थीम के अनुसार सिलेक्ट कर पाएंगे।
वॉलपेपर्स
कुल 61 कस्टम वॉलपेपर्स मिलेंगे
बता दें कि यूजर्स को कुल 61 कस्टम वॉलपेपर्स मिलेगें, जिसमें 32 नए ब्राइट वॉलपेपर्स और 29 नए डार्क वॉलपेपर्स शामिल हैं।
व्हाट्सऐप के इस अपडेट के साथ-साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का 'टुगेदर एट होम स्टीकर' पैक अब एनिमेटेड स्टीकर के तौर पर आ गया है।
व्हाट्सऐप के मालिकाना हक वाली कंपनी फेसबुक ने बताया कि ये सभी अपडेट्स इस सप्ताह सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिए जाएंगे।
फिलहाल इनकी टेस्टिंग चल रही है।
तरीका
कैसे करे पाएंगे इसका उपयोग?
कस्टम वॉलपेपर लगाने के लिए यूजर्स को सेटिंग में जाकर चैट्स में जाना होगा।
इसके बाद उन्हें वहां वॉलपेपर का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा।
यहां चैट वॉलपेपर का ऑप्शन मिलेगा। अगर यूजर ने डार्क मोड इनेबल कर रखा है तो वे ऐप के डार्क मोड वॉलपेपर्स को सिलेक्ट कर पाएंगे।
वहीं ब्राइट वॉलपेपर सिलेक्ट करने के लिए डार्क मोड डिसेबल करना होगा।
इसके साथ ही उन्हें डिफॉल्ट डूडल बैकग्राउंड और किसी फोटो को वॉलपेपर बनाने का ऑप्शन भी मिलेगा।
अन्य अपडेट
आ चुके कई अपडेट्स
कंपनी अपने यूजर्स की सुविधा बढ़ाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स ला रही है।
अभी हाल ही में सभी यूजर्स के लिए डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर जारी किया गया है।
इसके जरिये किसी भी कॉन्टैक्ट के द्वारा भेजा गया कोई भी डिसअपीयरिंग मैसेज सात दिनों के अंदर गायब हो जाएगा।
इसके अलावा अब ऐप में पेमेंट फीचर भी ऐड कर दिया है। इससे लोग पेमेंट कर सकते हैं। पेमेंट के लिए अकाउंट सेटअप करने का तरीका यहां से जान सकते हैं।