
फेसबुक पर लगे गंभीर आरोप; क्या बेचना पड़ेगा व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम?
क्या है खबर?
सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म फेसबुक पर फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) और US के 40 से ज्यादा स्टेट्स ने अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनियों को खरीदकर कॉम्पिटीशन खत्म करने का आरोप लगाया है।
46 स्टेट्स के 48 अटॉर्नी जनरल, गुआम टेरेटरी और डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया ने फेसबुक के खिलाफ एंटीट्रस्ट लॉ-सूट फाइल किया है।
केवल साउथ डकोटा, साउथ कैरोलाइना, अलाबामा और जॉर्जिया ने इस लॉ-सूट से दूर रहने का फैसला किया।
आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।
बड़ी डील्स
व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम खरीदने पर उठे सवाल
दो अलग-अलग लॉ-सूट्स में फेसबुक की पिछली डील्स का जिक्र किया गया है। आरोप लगाए गए हैं कि कंपनी ने अपने प्रतिस्पर्धियों को अवैध रूप से और दबाव डालते हुए खरीदा।
बता दें कि फेसबुक ने इंस्टाग्राम को 2012 में एक बिलियन डॉलर और 2014 में व्हाट्सऐप को 19 बिलियन डॉलर में खरीदा था। इन दोनों डील्स पर ही सवाल खड़े किए गए हैं।
अब FTC ने कहा कि व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम डील्स को रद्द होना चाहिए।
कड़ा रुख
कॉम्पिटीशन खत्म करने वाली डील्स वापस लेना चाहता है FTC
FTC के ब्यूरो ऑफ कॉम्पिटीशन डायरेक्टर इयान कॉनर ने फेसबुक से जुड़े लॉ-सूट पर सख्त रुख अपनाया है।
इयान ने कहा, "हमारा मकसद फेसबुक के कॉम्पिटीशन खत्म करने वाले फैसलों को वापस लेना है और कॉम्पिटीशन फिर से शुरू करना है, जिससे इनोवेशन और फ्री कॉम्पिटीशन जारी रहे।"
न्यू यॉर्क अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स के नेतृत्व में सभी अटॉर्नी जनरल 2019 में हुईं फेसबुक से जुड़ी डील्स की जांच कर रही थीं, जिनमें बाद में FTC भी शामिल हो गया।
बयान
हर कंपनी को मिले कड़ा संदेश- जेम्स
जेम्स लॉ-सूट को मिले समर्थन और कोर्ट की प्रतिक्रिया से संतुष्ट हैं।
उन्होंने कहा, "आज इस लॉ-सूट से फेसबुक और हर कंपनी को साफ संदेश मिलना चाहिए कि कॉम्पिटीशन खत्म करने की उनकी कोई भी कोशिश, इनोवेशन को कम करने या निजता की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने पर उन्हें हमें जवाब देना पड़ेगा।"
बता दें कि ये दोहरे लॉ-सूट 2004 में फेसबुक की शुरुआत के बाद से कंपनी पर हुए सबसे बड़े रेग्युलेटरी अटैक हैं।
पिछला मामला
गूगल पर भी कसा गया था शिकंजा
जेम्स ने आरोप लगाया कि फेसबुक ने ढेर सारे पैसों की मदद से उन कंपनियों को खरीद लिया, जिनमें मार्केट में उनके एकाधिकार को खत्म करने की क्षमता थी।
उन्होंने कहा, "फेसबुक कमरे से सारी ऑक्सीजन खींच लेना चाहता था।"
इसी साल अक्टूबर में गूगल को भी डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस की ओर से एक लॉ-सूट का सामना करना पड़ा था। इसमें गूगल पर सर्च और ऑनलाइन मार्केट पर एकाधिकार करने का आरोप लगा था।
जवाब
फेसबुक ने लॉ-सूट को नकारा, याद दिलाई व्हाट्सऐप-इंस्टाग्राम के फायदे की डील्स
लॉ-सूट के जवाब में फेसबुक ने कहा कि मार्केट से जुड़े इन कानूनों का मकसद 'सफल कंपनियों को सजा देना' नहीं है।
कंपनी की जनरल काउंसलर जेनिफर न्यूस्टेड ने लॉ-सूट्स को गलत ठहराते हुए याद दिलाया कि व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम को फेसबुक से मिले निवेश के बाद सफलता मिली है।
जेनिफर ने कहा, "सरकार अब अमेरिका के बिजनेस को यह चेतावनी देना चाहती है कि कोई भी सेल कभी फाइनल नहीं है।"
प्रतिक्रिया
कोर्ट में लड़ने को तैयार हैं मार्क जकरबर्ग
फेसबुक फाउंडर जकरबर्ग ने भी अपने कर्मचारियों से बात की है।
CNET के मुताबिक, उन्होंने कहा, "हम सरकार के आरोपों से सहमत नहीं हैं। सच यह है कि हम कई सर्विसेज के साथ हर उस काम में कॉम्पिटीशन कर रहे हैं, जो हम कर सकते हैं।"
अगर कोर्ट का फैसला स्टेट्स के पक्ष में आता है तो बिना संबंधित स्टेट को बताए फेसबुक 10 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कोई डील नहीं कर सकेगा।