Page Loader
PUBG ने चमकाई चार भारतीय लड़कों की किस्मत, जीते 41 लाख रुपये

PUBG ने चमकाई चार भारतीय लड़कों की किस्मत, जीते 41 लाख रुपये

Jun 19, 2019
05:46 pm

क्या है खबर?

पहले लोग घर के बाहर ख़ाली मैदान में खेलते थे, लेकिन आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन गेम्स का क्रेज़ बढ़ता जा रहा है। 2017 में आए PUBG मोबाइल की दीवानगी लोगों पर इस क़दर छाई हुई है कि इसके चक्कर में खाना-पीना भी भूल जाते हैं। हालाँकि, पबजी की इसी दीवानगी ने चार भारतीय लड़कों को लखपति बना दिया है। उन्होंने पबजी से 41 लाख रुपये जीते हैं। अब वो बर्लिन में होने वाले फ़ाइनल तैयारी कर रहे हैं।

जानकारी

भारत में अच्छी नहीं है पबजी की छवि

पिछले कुछ दिनों में पबजी की वजह से कई लोगों की जान चली गई, तो कुछ की शादियाँ भी टूट गईं। भारत में ऑनलाइन गेम पबजी की छवि ज़्यादा अच्छी नहीं है। इसी वजह से इसे कई जगहों पर बैन भी कर दिया गया था।

मुकाबला

सभी छह मुक़ाबलों में जीती टीम

जानकारी के अनुसार, हाल ही में PUBG का क्षेत्रीय टूर्नामेंट हुआ, जिसमें चार भारतियों की टीम ने 41 लाख रुपये जीत लिए। बता दें कि हर साल PUBG विश्व और क्षेत्रीय स्तर पर PUBG मोबाइल क्लब ओपन (PUBG Mobile Club Open-PCMO) नाम से टूर्नामेंट कराता है। इन चारों भारतीय लड़कों ने अपनी टीम का नाम 'टीम सोल' रखा और टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कुल छह मुकाबले खेले और सभी जीत लिए।

ट्विटर पोस्ट

जीत के बाद पबजी मोबाइल इंडिया का ट्वीट

जानकारी

ग्लोबल फ़ाइनल में लेंगे हिस्सा

टूर्नामेंट में सबको पीछे छोड़ते हुए जीतने के बाद टीम सोल को 60,000 डॉलर (लगभग 41 लाख रुपये) इनाम के तौर पर दिए गए। केवल यही नहीं अब वो बर्लिन में होने वाले ग्लोबल फ़ाइनल में हिस्सा लेने जा रहे हैं।

फ़ाइनल

दिल्ली में हुआ था फ़ाइनल का आयोजन

यही चार भारतीय लड़के बर्लिन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। आपको जानकार काफ़ी हैरानी होगी कि PMCO ग्लोबल फ़ाइनल में जो भी जीतेगा, उसे 17.48 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। बता दें कि भारत में क्षेत्रीय फ़ाइनल का आयोजन 14-15 जून को दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में किया गया था। पहले दिन के मुकाबले के बाद छह टीमों ने फ़ाइनल में अपनी जगह बनाई थी। वहीं, टीम सोल ने 254 अंक हासिल कर मुकाबले में जीत दर्ज की।

जानकारी

पबजी के क्षेत्रीय फ़ाइनल में इन टीमों ने लिया था हिस्सा

पबजी के क्षेत्रीय फ़ाइनल में टीम सोल, टीम इंडिया, इंडियन टाइगर, एंटिटी गेमिंग, लर्न फ़्रॉम पास्ट, ORB, गॉड लाइक, ईविल बिग फेलास, हाइड्रा, मेगा स्टार्स, 8 बिट, पेन रिट्रीब्यूशन, टीम इनसीडियस, रिप ऑफ़िशियल, द ब्रॉलर्स और डाकू ऑफ़िशियल ने हिस्सा लिया था।