
व्हाट्सऐप फोटो डाउनलोड स्कैम क्या है, इससे कैसे रहें सुरक्षित?
क्या है खबर?
ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले दिनों-दिन बढ़ने के साथ पेचीदा होते जा रहे हैं और साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं।
अब लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म व्हाट्सऐप पर एक नया स्कैम सामने आया है।
स्कैमर मेटा के इस मैसेजिंग ऐप पर फोटो के जरिए ऑनलाइन फ्रॉड की गतिविधि को अंजाम देकर लोगों को ठग रहे हैं।
आइये जानते हैं व्हाट्सऐप फोटो डाउनलोड स्कैम क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है।
तरीका
इस तरह से होती है धाेखाधड़ी
यह स्कैम आपके व्हाट्सऐप पर किसी अनजान नंबर से एक फोटो भेजकर किया जा रहा है। देखने में यह एक सामान्य फोटो नजर आता है। इसी कारण लोग इस फोटो को डाउनलोड करने की गलती कर बैठते हैं।
इसके अंदर एक मैलवेयर छिपा हुआ होता है, जो आपकी बैंकिंग जानकारी, पासवर्ड, OTP, UPI जानकारी चुराने के लिए डिजाइन किया गया है।
इतना ही नहीं इसके माध्यम से हैकर आपके फोन को हैक कर अपने नियंत्रण में कर लेते हैं।
तकनीक
इस तकनीक का हो रहा इस्तेमाल
यह स्टेगनोग्राफी नामक तकनीक का उपयोग करके किया जाता है, जहां डाटा को गुप्त रूप से फोटो के अंदर छिपा दिया जाता है।
सबसे आम प्रकार को लीस्ट सिग्निफिकेंट बिट (LSB) स्टेगनोग्राफी कहा जाता है, जो फोटो फाइल के सबसे छोटे हिस्सों में मैलवेयर छिपा देता है।
उस फोटो को डाउनलोड करते ही आपका फोन हैकर्स के कंट्रोल में होता है। अन्य स्कैम के विपरीत इसमें आपको वन टाइम पासवर्ड (OTP) अलर्ट भी नहीं मिलेगा।
बचाव
ऐसे रहें स्कैम से सुरक्षित
इस स्कैम पहचानना मुश्किल है क्योंकि, यह किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने या विवरण दर्ज करने के लिए नहीं कहता है।
इससे बचने के लिए अनजान नंबरों से मिले फोटो या लिंक पर क्लिक न करें।
व्हाट्सऐप सेटिंग में मीडिया के लिए ऑटो-डाउनलोड बंद कर दें और अनजान नंबर का पता लगाने के लिए ट्रूकॉलर जैसे कॉलर ID ऐप का इस्तेमाल करें।
इसके अलावा संदिग्ध नंबरों को ब्लॉक करने के साथ फोन के सॉफ्टवेयर और एंटीवायरस को अपडेट रखें।