उत्तर प्रदेश: लड़की ने ऑर्डर की थी घड़ी, फ्लिपकार्ट ने भेज दिए गोबर के उपले
त्योहारों के सीजन में फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल के कारण ऑनलाइन शॉपिंग में वृद्धि देखी गई, लेकिन ऐसे समय में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी बढ़ने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से सामने आया है। यहां पर एक लड़की ने फ्लिपकार्ट से हाथ की घड़ी ऑर्डर की थी, लेकिन जब उसे डिलीवरी मिली तो पार्सल के अंदर गोबर के चार छोटे-छोटे उपले निकले।
क्या है पूरा मामला?
कौशांबी के पिपरी थाना क्षेत्र के कसेंदा गांव की नीलम यादव नामक लड़की ने 28 सितंबर को फ्लिपकार्ट से 1,304 रुपये की घड़ी ऑर्डर की थी, जो कैश ऑन डिलीवरी थी। 10 दिन बाद 7 अक्टूबर को दोपहर में डिलीवरी बॉय ने उन्हें सामान की डिलीवरी दी और पैसे लेकर चला गया। इसके बाद नीलम के भाई रावेंद्र यादव ने पैकेट खोला तो इसके अंदर घड़ी की जगह चार छोटे-छोटे गोबर के उपले निकले, जिसे देखकर उनके होश उड़ गए।
डिलीवरी बॉय ने ऑर्डर लेकर वापस किए पैसे
पार्सल में गोबर के उपले देखकर भाई रावेंद्र ने डिलीवरी बॉय के नंबर पर तुरंत फोन किया और उसे चायल कस्बे में पकड़ लिया गया। दोनों के बीच बहस हुई, लेकिन आखिर में डिलीवरी बॉय ने चार गोबर के उपले वाले पैकेट को वापस ले लिया और 1,304 रुपये भाई को वापस कर दिए। पूरे पैसे वापस मिलने की वजह से उन्होंने इस बात की शिकायत पुलिस में नहीं की।
लड़की ने मंगवाया लैपटॉप, डिलीवरी में मिला साबुन
इससे पहले गुजरात में भी ऐसा मामला सामने आया था। IIM अहमदाबाद के छात्र यशस्वी शर्मा ने फ्लिपकार्ट से लैपटॉप ऑर्डर किया था, लेकिन डिलीवरी में उन्हें घड़ी साबुन मिले। उन्होंने इस बात की शिकायत कस्टमर केयर से भी की थी, लेकिन कंपनी ने अपनी गलती मानने से मना कर दिया। बाद में फ्लिपकार्ट ने कहा कि उन्होंने पैसे रिफंड कर दिए, लेकिन यशस्वी को पैसे नहीं मिले थे, इसलिए उन्होंने फ्लिपकार्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।
मीशो पर भी आ चुके हैं ऑनलाइन फ्रॉड के मामले
ऐसे मामले सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही नहीं, अन्य शॉपिंग वेबसाइट्स पर भी सामने आ चुके हैं। 26 सितंबर को बिहार में एक शख्स ने मीशो से ड्रोन कैमरा ऑर्डर किया था, लेकिन डिलीवरी के समय पार्सल देखकर उसे थोड़ा शक हुआ। इसके बाद शख्स ने डिलीवरी बॉय से पार्सल खोलने के लिए कहा और खुद फोन से वीडियो शूट करने लगा। पार्सल के अंदर ड्रोन कैमरा के बजाय आलू निकले थे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।