LOADING...
एयरटेल का AI टूल अंतरराष्ट्रीय स्पैम कॉल की करेगा पहचान, 9 भाषाओं में मिलेगा अलर्ट 
एयरटेल ने स्पैम डिटेक्शन टूल को अपडेट किया है (तस्वीर: एक्स/@stockse_)

एयरटेल का AI टूल अंतरराष्ट्रीय स्पैम कॉल की करेगा पहचान, 9 भाषाओं में मिलेगा अलर्ट 

Apr 21, 2025
06:27 pm

क्या है खबर?

भारती एयरटेल ने स्पैम कॉल पर रोकथाम के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत सोमवार (21 अप्रैल) को 2 नए फीचर की घोषणा की है। कंपनी अंतरराष्ट्रीय कॉल और SMS के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए अपने AI-समर्थित स्पैम डिटेक्शन टूल का विस्तार कर रही है, जिसने अब तक 27.5 अरब से अधिक ऐसे कॉल को चिह्नित किया है। इसके साथ ही 9 भारतीय भाषाओं में स्पैम अलर्ट डिस्प्ले की शुरुआत की गई है।

उम्मीद 

नए अपडेट से एयरटेल को यह उम्मीद 

एयरटेल ने कहा कि उसे उम्मीद है कि पिछले 6 महीनों से किए जा रहे प्रयासों से धोखेबाजों द्वारा अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के माध्यम से भारत में आने वाले स्पैम कॉल की बढ़ती और खतरनाक प्रवृत्ति को समाप्त किया जा सकेगा। कंपनी का यह AI-संचालित टूल अंतरराष्ट्रीय नंबरों से आने वाले स्पैम कॉल और SMS के बारे में ग्राहकों को अलर्ट करेगा। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब एयरटेल ने स्पैम रणनीति में बदलाव को स्वीकार किया है।

भाषा 

इन भाषाओं में मिलेगा अलर्ट 

ग्राहकों को अब अपनी पसंदीदा भारतीय भाषाओं में कॉल और SMS के लिए स्पैम अलर्ट प्राप्त होंगे। इन 9 क्षेत्रीय भाषाओं में हिंदी, मराठी, बंगाली, गुजराती, तमिल, कन्नड़, मलयालम, उर्दू और पंजाबी शामिल हैं। यह सुविधा एंड्रॉयड डिवाइस पर उपलब्ध है और पूरे भारत में यूजर्स को स्पैम कॉल के प्रति स्पष्ट चेतावनी प्रदान करेगी। सितंबर, 2024 में लॉन्च के बाद से इस एंटी-स्पैम टूल ने प्रति सेकेंड औसतन 1,560 स्पैम कॉल को चिह्नित किया है।