Page Loader
व्हाट्सऐप स्टेटस में गाने लगा सकेंगे यूजर्स, आया इंस्टाग्राम जैसा म्यूजिक फीचर 
व्हाट्सऐप स्टेटस में गाने लगा सकेंगे यूजर्स

व्हाट्सऐप स्टेटस में गाने लगा सकेंगे यूजर्स, आया इंस्टाग्राम जैसा म्यूजिक फीचर 

Jan 18, 2025
10:00 am

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्लेटफॉर्म में लगातार नए-नए फीचर्स जोड़ रही है। कंपनी ने अब म्यूजिक फॉर स्टेटस अपडेट नामक एक नए फीचर को रोल आउट करना शुरू किया है, जिसका उपयोग करके यूजर्स इंस्टाग्राम और स्नैपचैट के समान व्हाट्सऐप स्टोरी में भी कोई गाना लगा सकेंगे। यह फीचर व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है और जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

तरीका

कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल? 

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सऐप का लेटेस्ट बीटा वर्जन इंस्टॉल करें। इसके बाद स्टेटस लगाते समय ड्राइंग एडिटर में 'म्यूजिक' बटन पर क्लिक करें और मेटा की म्यूजिक लाइब्रेरी से अपने पसंदीदा गाने, कलाकार या ट्रेंडिंग ट्रैक को खोजें। अब गाने का वह हिस्सा चुनें, जिसे आप स्टेटस में जोड़ना चाहते हैं। फोटो स्टेटस के लिए अधिकतम 15 सेकंड का म्यूजिक जोड़ा जा सकता है।

फीचर

AI चैटबॉट बना सकेंगे यूजर्स

व्हाट्सऐप यूजर्स को अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट बनाने की सुविधा देने की योजना पर काम कर रही है। WABetaInfo के अनुसार, यह फीचर यूजर्स को व्हाट्सऐप ऐप के भीतर ही व्यक्तिगत चैटबॉट बनाने की अनुमति देगा। इसमें AI चैटबॉट का उद्देश्य, व्यवहार और विशेषताएं तय करने के व्यक्तिगत सहायता या मनोरंजन जैसे विकल्प होंगे। व्हाट्सऐप इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए टेम्पलेट्स और सुझाव देगी, जिससे बिना थर्ड-पार्टी टूल के चैटबॉट बनाना संभव हो सकेगा।