व्हाट्सऐप में स्टेटस अपडेट में जोड़ सकेंगे म्यूजिक, जानिए कैसे करेगा काम
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए नए-नए बदलाव करती रहती है। अब प्लेटफॉर्म स्टेटस अपडेट में म्यूजिक जोड़ने की सुविधा ला रहा है, जिसकी टेस्टिंग की जा रही है।
WABetaInfo के मुताबिक, आने वाले हफ्तों में इस फीचर को व्यापक रूप से पेश किए जाने की उम्मीद है।
नया फीचर IOS बीटा यूजर्स को स्टेट्स अपडेट में ऑडियो क्लिप जोड़ने की सुविधा देता है, जिसे हाल ही में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी पेश किया गया था।
तरीका
ऐसे काम करेगा यह फीचर
मेटा के स्वामित्व वाले इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में नई सुविधा का उपयोग करने के लिए ड्राइंग एडिटर में एक नया म्यूजिक बटन जोड़ा गया है।
इस पर टैप करके आप स्टेटस पर लगाए जाने वाली तस्वीर/वीडियो के साथ अपनी पसंद का गाना चुन सकते हैं।
यह फंक्शन इंस्टाग्राम के म्यूजिक कैटलॉग के समान है, जो यूजर्स को ट्रैक खोजने, ट्रेंडिंग म्यूजिक से चयन करने और शेयर करने के लिए गाने के विशिष्ट भागों को चुनने की अनुमति देती है।
प्रतिबंध
फोटो और वीडियो के साथ क्या प्रतिबंध?
इस फीचर के माध्यम से यूजर्स गानों और ट्रेंडिंग ट्रैक्स की लाइब्रेरी ब्राउज कर सकते हैं। फोटो के लिए आप 15 सेकेंड तक का म्यूजिक क्लिप जोड़ सकते हैं, जबकि वीडियो के लिए ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है।
गानों को अपने फोटो और वीडियो के साथ जोड़कर आप स्टेटस अपडेट को आकर्षक बना सकते हैं।
इस फीचर का उपयोग बिना इंटरनेट के नहीं किया जा सकता। इसके बिना इस्तेमाल करने पर रीकनेक्ट का एरर आ जाएगा।