अब एक साथ साझा कर सकेंगे व्हाट्सऐप स्टेटस, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर स्टोरीज
क्या है खबर?
मेटा ने अपने अकाउंट सेंटर के लिए नया अपडेट जारी किया है। इससे अब यूजर अपने व्हाट्सऐप को अकाउंट सेंटर से जोड़ सकेंगे।
इससे उन्हें अपने व्हाट्सऐप स्टेटस को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर स्टोरीज के रूप में क्रॉस-पोस्ट करने की सुविधा मिलेगी।
इससे कई बार पोस्ट करने की आवश्यकता खत्म हो जाएगी और यूजर को 'सिंगल साइन-ऑन' सुविधा के माध्यम से एक ही अकाउंट से कई ऐप्स में लॉग-इन करने की अनुमति मिल जाएगी।
सुरक्षा
नई सुविधा से गोपनीयता पर क्या पड़ेगा असर?
एंडगैजेट की एक रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप को अकाउंट सेंटर से जोड़ने के बाद यूजर इंस्टाग्राम स्टोरीज और रील्स को फेसबुक के अलावा व्हाट्सऐप पर भी शेयर कर पाएंगे।
व्हाट्सएप अकाउंट को अकाउंट सेंटर में जोड़ना वैकल्पिक है और डिफॉल्ट रूप से बंद है।
मेटा ने आश्वासन दिया है कि यदि आप अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को हब से कनेक्ट करना चुनते हैं तो आपके मैसेज और कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से कोई छेड़छाड़ नहीं होने से गोपनीयता सुरक्षित रहेगी।
शेयरिंग
एक पोस्ट शेयरिंग होगी आसान
अकाउंट्स सेंटर कोई नई सुविधा नहीं है, यह पहले से मौजूद है। यह एक ऐसा सेंटर है, जहां आप सभी मेटा अकाउंट्स- फेसबुक, इंस्टाग्राम और अब व्हाट्सऐप अकाउंट को लिंक कर सकते हैं।
इससे तीनों ऐप्स को बेहतर प्रबंधित करने में मदद मिलेगी। व्हाट्सएप के शामिल होने से अब आपको कई ऐप्स के साथ काम नहीं करना पड़ेगा।
एक पोस्ट या स्टोरी तीनों शेयर हो जाएगी और इसमें किसी ऐप के लिए शेयरिंग बंद करने का विकल्प भी मिलेगा।