
वीडियो: उद्धव ठाकरे के खिलाफ फेसबुक पोस्ट पड़ी भारी, शिवसेना कार्यकर्ता ने शख्स पर डाली स्याही
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में एक शख्स को फेसबुक पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ टिप्पणी करना भारी पड़ गया और शिवसेना की एक महिला कार्यकर्ता ने उसके ऊपर स्याही डाल दी।
इस महिला ने फेसबुक पर शख्स का कमेंट देखने के बाद उसके कार्यालय का पता लगाया और वहां जाकर उसके ऊपर स्याही डाली।
इससे पहले उद्धव के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी के लिए एक व्यक्ति का सिर मुंडवाने का मामला भी सामने आया था।
मामला
पंचायत समिति के सदस्य सुनील कुलकर्णी ने की थी टिप्पणी
मामला राज्य के बीड़ इलाके का है।
यहां पंचायत समिति में विस्तार अधिकारी के पद पर तैनात सुनील कुलकर्णी ने शिवसेना के फेसबुक लाइव पर उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
शिवसेना के कार्यकर्ताओं को ये टिप्पणी नागवार गुजरी और उसके कार्यालय को ढूंढ निकाला।
इसके बाद पार्टी की महिला कार्यकर्ता संगीता चव्हाण अपने कुछ समर्थकों के साथ सोमवार शाम को वहां पहुंची गईं और उनका अपमान किया।
स्याही
फोन पर बात कर रहे सुनील पर संगीता ने डाली स्याही
इसके बाद संगीता ने सुनील के ऊपर स्याही डाल दी।
जिस समय उनके ऊपर स्याही डाली गई सुनील फोन पर बात कर रहे थे और उनका इसका विरोध नहीं किया।
स्याही डालने के बाद संगीता ने उन्हें धमकी देते हुए कहा, "फिर ऐसी कोई कमेंट की तो याद रखना।"
इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सुनील ने इस मामले में कोई भी आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
ट्विटर पोस्ट
देखें घटना का वीडियो
#WATCH Maharashtra: Ink poured on a man reportedly by a woman Shiv Sena worker, in Beed allegedly over his social media post criticising Chief Minister Uddhav Thackeray. (30.12.19) pic.twitter.com/xH6QzTiDzx
— ANI (@ANI) December 30, 2019
सिंर मुंडवाना
20 दिसंबर को मुंडवा दिया था एक व्यक्ति का सिर
इससे पहले 20 दिसंबर को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने वडाला के रहने वाले हिरामणि तिवारी को भी उद्धव ठाकरे के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट करने के लिए जमकर पीटा था और उनका सिर मुंडवा दिया था।
तिवारी के अनुसार, उन्होंने 19 दिसंबर को फेसबुक पोस्ट के जरिए मुख्यमंत्री ठाकरे द्वारा जामिया हिंसा की जलियांवाला कांड से तुलना करने को गलत बताया था, जिसके बाद 25-30 शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की।
जानकारी
तिवारी ने उद्धव ठाकरे को कहा था 'टकला'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तिवारी ने अपने पोस्ट में उद्धव ठाकरे को 'टकला' कहकर संबोधित किया था। इसकी जानकारी लगने पर शिवसैनिकों ने तिवारी को ढूढ़ निकाला और मारपीट करने के बाद उनका सिर मुंडवा दिया।