Page Loader
गूगल क्रोम पर साइबर हमले का खतरा, सरकार ने यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी 
गूगल क्रोम पर साइबर हमले का खतरा

गूगल क्रोम पर साइबर हमले का खतरा, सरकार ने यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी 

Feb 19, 2025
05:20 pm

क्या है खबर?

भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल (CERT-In) ने गूगल क्रोम वेब ब्राउजर में कुछ खतरनाक खामियां पाई हैं। ये खामियां विंडोज, मैकOS और लिंक यूजर्स के लिए खतरा बन सकती हैं। हैकर्स इनका फायदा उठाकर आपके सिस्टम पर अनधिकृत तरीके से कंट्रोल कर सकते हैं। CERT-In ने बताया कि पुराने क्रोम ब्राउजर में यह समस्या है और इससे बचने के लिए यूजर्स को तुरंत अपने वेब ब्राउजर को अपडेट करने की सलाह दी गई है।

खतरा

हैकर्स चुरा सकते हैं आपका डाटा 

रिपोर्ट के अनुसार, क्रोम में मिली खामियां ब्राउजर के कई हिस्सों में हैं, जिससे हैकर्स को फायदा हो सकता है। वे यूजर्स को फर्जी वेबसाइटों पर ले जाकर उनके सिस्टम में वायरस डाल सकते हैं, जिससे डाटा चोरी या सिस्टम क्रैश हो सकता है। अगर समय पर अपडेट नहीं किया गया, तो इसका असर कंपनियों और सरकारी संगठनों पर भी पड़ सकता है, जिससे बड़ा डाटा लीक या आर्थिक नुकसान हो सकता है।

सुरक्षा

कैसे रहें सुरक्षित?

इन खतरों से बचने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि अपने क्रोम ब्राउजर को तुरंत अपडेट करें। इसके लिए क्रोम खोलें, ऊपर दाईं ओर 3 डॉट्स पर क्लिक करें, फिर 'हेल्प' में जाकर 'अबाउट गूगल क्रोम' विकल्प को चुनें। इसके बाद क्रोम अपने आप अपडेट ढूंढेगा और इंस्टॉल करेगा। अपडेट पूरा होने के बाद ब्राउजर को बंद करके दोबारा शुरू करें। इससे आपका सिस्टम सुरक्षित रहेगा और आप साइबर हमलों से बच सकेंगे।