
बारिश में कार के लिए जरूरी हैं ये एक्सेसरीज, टल जाएगा हादसे का खतरा
क्या है खबर?
देशभर में मानसून की बारिश का दौर जारी है। इस दाैरान कार ड्राइविंग करना मजेदार होने के साथ कई चुनौतियां भी पेश करता है। सड़कों पर जलभराव, गड्ढों में पानी भरा होना और गीली सड़कें खतरनाक स्थिति पैदा करती हैं। बारिश में कार की सुरक्षित ड्राइविंग के लिए कुछ एक्सेसरीज मददगार साबित हो सकती हैं। ये सुरक्षा को कई गुणा बढ़ा देती हैं। आइये जानते हैं मानसून में आपकी यात्रा को यादगार बनाने के लिए कौनसी एक्सेसरीज जरूरी हैं।
डैशकैम
सबूत के लिए जरूरी है यह एक्सेसरीज
डैशकैम: यह एक्सेसरीज यूं तो हर मौसम के लिए जरूरी है, लेकिन बारिश में हादसे की संभावना अधिक होने से इसकी अहमियत ज्यादा बढ़ जाती है। यह आपको दूसरे वाहन चालकों की गलती से होने वाले हादसे का सबूत देता है। एयरो-ट्विन वाइपर ब्लेड: बारिश के दौरान बेहतर दृश्यता के लिए वाइपर बहुत जरूरी होता है। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मोटरऑक्टेन एयरो ट्विन प्रीमियम फ्लैट-ब्लेड वाइपर लगवा सकते हैं। यह विंडशील्ड से पानी को बेहतर तरीके से साफ करता है।
एंटी-फॉग स्प्रे
धुंध जमा होने पर इस स्प्रे का करें इस्तेमाल
एंटी-फॉग स्प्रे: बारिश में विंडशील्ड और खिड़कियों पर धुंध जमा हो जाती है, जो दृश्यता को प्रभावित करती है। यह लिक्विड स्प्रे धुंध को साफ करने में मदद करता है। एंटी रेन वाटरप्रूफ फिल्म: यह फिल्म ग्लास पर पानी को नहीं रुकने देती, जिससे पिछले हिस्से की दृश्यता बेहतर होती है। वाटर रिपेलेंट: इनमें पॉलीसिलोक्सन और हाइड्रोक्सी-टर्मिनेटेड सामग्री होती हैं, जो ग्लास के ऊपर सिंथेटिक हाइड्रोफोबिक की लेयर बना देते हैं। ये पानी को बूंदों में बदल देते हैं।
वायरलेस डोर वार्निंग लाइट
दरवाजा खोलते समय दुर्घटना से बचाती है यह एक्सेसरीज
वायरलेस डोर वार्निंग लाइट: यह दरवाजा खालते समय अपने आप जल जाती है, जिससे पीछे से आ रहे वाहन चालक को संकेत मिल जाता है। हाईप्रेशर वाटर स्प्रे: यह बारिश के दिनों में कार जमा कीचड़ को साफ करने में मददगार होता है। स्ट्रेचेबल अंब्रेला होल्डर: इससे आप कार को कवर कर बारिश में खराब होने से बचा सकते हैं। रेन वाइजर: यह शीशे खुले होने पर पानी को केबिन में जाने से रोकता है।