
आधार नंबर को करना है लॉक, जानिए 2 आसान तरीके
क्या है खबर?
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) यूजर्स को अपना आधार नंबर लॉक या अनलॉक करने की सुविधा देता है।
इस फीचर के उपयोग से जनसांख्यिकीय, बायोमेट्रिक या OTP-आधारित वेरिफिकेशन जैसी ऑथेंटिकेशन सर्विसेज का उपयोग KYC आवश्यकताओं के लिए नहीं किया जा सकता है।
इससे आपके आधार कार्ड के गलत हाथों में जाने पर धोखाधड़ी वाली गतिविधियों से सुरक्षित रह सकते हैं।
आइये जानते हैं आप अपने आधार नंबर को कैसे लॉक कर सकते हैं।
#1
UIDAI पोर्टल से ऐसे करें लॉक
आधार नंबर लॉक करने के लिए सबसे पहले अपना वर्चुअल ID बनाए। पहला तरीका UIDAI पोर्टल के माध्यम से यह काम किया जा सकता है।
इसके लिए www.uidai.gov.in. वेबसाइट पर जाएं और 'माय आधार' टैब चुनकर 'आधार लॉक/अनलॉक' विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद 'लॉक UID' विकल्प पर क्लिक कर आवश्यक विवरण दर्ज करें। 'सेंड OTP' पर क्लिक करनें पर यह रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। OTP दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करने से आधार नंबर लॉक हो जाएगा।
#2
SMS से कैसे लॉक होगा नंबर
इसके अलावा SMS के जरिए भी आप आधार नंबर को लॉक कर सकते हैं। इसके लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर से 1947 पर एक GETOTP लिखकर SMS भेजें।
इसमें आपको अपने आधार नंबर के अंतिम 4 अंक दर्ज करने हैं। आपको UIDAI से SMS के जरिए 6 अंकों का OTP प्राप्त होगा।
नंबर लॉक करने के लिए LOCKUID लिखकर दूसरा मैसेज भेजें। इसमें आधार नंबर के अंतिम 4 अंक और OTP दर्ज करना है।