ई-आधार में डिजिटल सिग्नेचर कैसे करें सत्यापित? यहां जानें पूरी प्रक्रिया
आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण फोटो पहचान पत्र है, जिसमें नाम, पंजीकृत मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, घर का पता और फोटो समेत विभिन्न निजी और संवेदनशील जानकारी होती है। अगर आप ई-आधार का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इसे किसी भी तरह के दुरुपयोग से बचाने के लिए इस पर डिजिटल हस्ताक्षर को सत्यापित करना होता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की तरफ से लोगों को आसान प्रक्रिया के तहत डिजिटल हस्ताक्षर सत्यापित करने की सुविधा दी जाती है।
ई-आधार में डिजिटल सिग्नेचर कैसे करें सत्यापित?
ई-आधार में डिजिटल सिग्नेचर को सत्यापित करने के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से अपने ई-आधार को डाउनलोड करें। इसके बाद अपना भाषा चुनकर 'गेट आधार' सेक्शन से 'डाउनलोड आधार' विकल्प पर टैप करें और अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके 'सेंड OTP' पर टैप करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करके 'कंफर्म' बटन पर टैप करें। अब डाउनलोड होने के बाद ई-आधार को 'एडोब रीडर' में ओपन करें।
आगे की क्या है प्रक्रिया?
यहां ई-आधार पर मौजूद 'वैलिडेट आइकन' पर राइट क्लिक करके पॉप अप से 'वैलिडेट सिगनेचर' विकल्प चुनें। अब सिगनेचर वैलिडेशन स्टेटस विंडो खुलेगा, जहां 'सिग्नेचर प्रॉपर्टीज' बटन पर क्लिक करके 'शो सिगनेचर सर्टिफिकेट' विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद सत्यापित करें कि '(n) कोड सॉल्यूशन CA 2014' से सर्टिफिकेट जारी हुआ है। अंत में समरी टैब से 'एक्सपोर्ट' पर क्लिक करें और 'नेक्स्ट' पर क्लिक करके उसे कंप्यूटर में सेव कर लें।