
ट्रूकॉलर पर करना चाहते हैं कॉल रिकॉर्डिंग, जानिए इसका चरणबद्ध तरीका
क्या है खबर?
स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर यूजर्स कॉलर की पहचान और स्पैम कॉल की रोकथाम के लिए ट्रूकॉलर ऐप का इस्तेमाल करते हैं।
अगर, आपके फोन में भी यह ऐप है तो बता दें कि इसके जरिए आप कॉल रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
साल 2018 में ट्रूकॉलर ने अपने प्लेटफॉर्म पर इस फीचर को रोलआउट किया था, लेकिन तब यह केवल चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था।
आइये जानते हैं कैसे एंड्राॅयड यूजर्स इसका फायदा उठा सकते हैं।
उपलब्धता
उपयोग से पहले जान लें यह बात
इस सुविधा को चालू करने से पहले यह पता लगाना जरूरी है कि आपका डिवाइस ट्रूकॉलर के जरिए कॉल रिकॉर्डिंग काे सपोर्ट करता है या नहीं।
सभी डिवाइस/क्षेत्र इस सुविधा की अनुमति नहीं देते हैं। कुछ डिवाइस पर कानूनी प्रतिबंध हो सकते हैं, जबकि अन्य हार्डवेयर सीमाओं के कारण इसे संभालने में सक्षम नहीं हो सकते हैं।
इसका उपयोग करने में सक्षम होने के लिए यूजर्स को एंड्रॉयड 5.1 या इसके बाद के वर्जन पर चलने वाला फोन होना चाहिए।
तरीका
इस तरह करें कॉल रिकॉर्डिंग शुरू
ट्रूकॉलर के साथ बेहतरीन अनुभव सुनिश्चित करने के लिए आपके डिवाइस पर ऐप का नवीनतम वर्जन होना बहुत जरूरी है।
इसके बाद ऐप खोलकर सेटिंग्स में जाने के लिए ऊपरी दाएं कोने पर 3-बिंदु वाले मेनू पर टैप करें। सेटिंग्स 'जनरल' सेक्शन में 'कॉल रिकॉर्डिंग' विकल्प को ऑन करने से यह सुविधा चालू हो जाएगी।
सेटिंग्स में जाकर आप 'रिकॉर्डेड कॉल्स' पर क्लिक कर रिकॉर्ड की गई कॉल को सुन सकते हैं और किसी को शेयर भी कर सकते हैं।