लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इन ऐप्स का करें उपयोग, कई काम होंगे आसान
भारत निर्वाचन आयोग ने आज (16 मार्च) 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। मतदाता पहचान और पंजीकरण प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए चुनाव आयोग ने लोगों के लिए कई ऐप्स लॉन्च की हैं। ये ऐप्स चुनावों में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देती हैं और मतदाताओं को कई निर्णय लेने में मदद करती हैं। इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर और अन्य ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
इन ऐप्स का मतदाता कर सकते हैं उपयोग
वोटर्स हेल्पलाइन ऐप: इस ऐप की मदद से वोटर रजिस्ट्रेशन में सुधार किया जा सकता है और यूजर वोटर स्लिप का डिजिटल फोटो भी डाउनलोड कर सकते हैं। यह चुनाव से संबंधित अपडेट देने में भी सक्षम है। सक्षम ऐप: यह ऐप दिव्यांगजनों के लिए मतदान के लिए रजिस्ट्रेशन करना, अपना मतदान केंद्र ढूंढना और अपना वोट डालना आसान बनाती है। यह वॉइस असिस्टेंट फीचर को भी सपोर्ट करती है और इससे कोई शिकायत भी की जा सकती है।
अन्य ऐप्स
KYC ऐप: KYC नागरिकों को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को खोजने की अनुमति देती है। साथ ही यह उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करती है। सीविजिल ऐप: सीविजिल ऐप नागरिकों को चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट करने की अनुमति देती है। इस ऐप के साथ यूजर्स लोकेशन के साथ उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकते हैं और अपनी शिकायत की स्टेटस रिपोर्ट को भी ट्रैक कर सकते हैं।