मिजोरम में मतगणना की तारीख बदली गई, अब 4 दिसंबर को आएंगे नतीजे
क्या है खबर?
मिजोरम में मतगणना की तारीख में बदलाव किया गया है और यहां 3 दिसंबर की जगह 4 दिसंबर को मत गिने जाएंगे।
दरअसल, 3 दिसंबर को रविवार है और रविवार ईसाई लोगों के लिए एक पवित्र दिन होता है। इसी कारण चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।
आयोग के पास इस संबंध में कई अनुरोध आए थे और सभी पक्ष मतगणना की तारीख बदलने को कह रहे थे।
बता दें कि मिजोरम एक ईसाई बहुल राज्य है।
बयान
आयोग ने अपने बयान में क्या कहा?
चुनाव आयोग ने अपने बयान में कहा कि 3 दिसंबर रविवार का मिजोरम के लोगों के लिए विशेष महत्व होने के कारण उसे विभिन्न पक्षों से राज्य में मतगणना की तारीख बदलने का अनुरोध मिला था।
आयोग ने कहा कि इन अनुरोधों पर विचार करने के बाद उसने मतगणना की तारीख 3 दिसंबर से 4 दिसंबर (सोमवार) करने का फैसला लिया है।
अन्य 4 राज्यों के लिए कोई बदलाव नहीं है और वहां 3 दिसंबर को ही मतगणना होगी।
मतदान
मिजोरम में 7 नवंबर को हुआ था मतदान
बता दें कि मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को मतदान हुआ था। राज्य में लगभग 78 प्रतिशत मतदान हुआ था।
राज्य में मुख्य मुकाबला मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) और जोरम पीपल्स मूवमेंट (ZPM) के बीच है। कुछ एग्जिट पोल में MNF तो कुछ में ZPM को आगे बताया गया है।
राज्य में कांग्रेस और भाजपा भी अपनी उपस्थिति दर्जा करा सकती हैं और एकल संख्या में सीटें जीत सकती हैं।