Page Loader
गलती से बंद नहीं होंगे सभी गूगल क्रोम टैब्स, नया फीचर टेस्ट कर रहा है ब्राउजर
गूगल क्रोम ब्राउजर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया फीचर टेस्ट कर रहा है।

गलती से बंद नहीं होंगे सभी गूगल क्रोम टैब्स, नया फीचर टेस्ट कर रहा है ब्राउजर

Jan 31, 2022
08:15 pm

क्या है खबर?

सुबह-शाम स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ब्राउजिंग के लिए भी मोबाइल डिवाइसेज का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि गूगल अपनी क्रोम एंड्रॉयड ऐप में लगातार नए फीचर्स शामिल कर रही है। इनमें से एक फीचर के साथ टैब्स बंद करते वक्त यूजर्स से दोबारा पूछा जाएगा कि क्या वे सभी टैब्स बंद करना चाहते हैं। ऐसा विकल्प मेन्यू में पहले ही मिल रहा था, लेकिन ढेरों यूजर्स इसपर गलती से टैप कर देते थे।

फीचर

ऐप में दिखाया जाएगा डायलॉग बॉक्स

गूगल क्रोम ऐप में टैब्स ओपेन करने के बाद किनारे दिखने वाले तीन डॉट्स पर टैप करने पर यूजर्स को कई विकल्प दिखते हैं। इनमें न्यू टैब, न्यू इनकॉग्निटो टैब के बाद 'क्लोज ऑल टैब्स' ऑप्शन दिखता है, जिसपर टैप करते ही सभी टैब और ऐप बंद हो जाती है। ढेरों यूजर्स इसपर गलती से टैप कर देते हैं, जिससे उनके सभी टैब्स अचानक बंद हो जाते हैं। अब इस विकल्प पर टैप करने के बाद डायलॉग बॉक्स दिखाया जाएगा।

टेस्टिंग

चल रही है कन्फर्मेशन पॉप-अप की टेस्टिंग

क्रोम कैनरी 100 में chrome://flags पेज पर जाने के बाद यूजर्स नया पॉप-अप इनेबल कर सकते हैं। इसके बाद मेन्यू से 'क्लोज ऑल टैब्स' विकल्प चुनने के बाद पॉप-अप डायलॉग बॉक्स दिखाकर दोबारा पूछा जाएगा कि क्या यूजर को सभी टैब्स बंद करने हैं। इसपर यूजर को 'कैंसल' और 'क्लोज ऑल टैब्स' दो विकल्प दिखाए जाएंगे और दूसरे पर टैप करने पर ही सभी टैब्स बंद हो जाएंगे। कैंसल पर टैप करने पर टैब्स बंद नहीं किए जाएंगे।

इंतजार

फीचर के स्टेबल रिलीज का करना होगा इंतजार

गूगल क्रोम का कैनरी बिल्ड अनस्टेबल होता है, इसलिए आपको बीटा रिलीज या फाइनल रिलीज का इंतजार करना चाहिए। अभी साफ नहीं है कि गूगल इस फीचर को ऐप की सेटिंग्स का हिस्सा बनाएगी या फिर यह पॉप-अप बाय-डिफॉल्ट इनेबल होगा और सभी यूजर्स को दिखेगा। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी ऐप को मिलने वाले फ्यूचर अपडेट्स के साथ सामने आ सकती है। नए फीचर्स के लिए आपको ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखनी चाहिए।

जरूरत

दूसरे ब्राउजर्स में पहले ही मिलता है फीचर

टच-स्क्रीन डिवाइसेज में गलती से कोई ऑप्शन टच हो जाना नई बात नहीं है और एक टैप से ढेरों टैब्स बंद हो जाना किसी को भी परेशान कर सकता है। नया फंक्शन आजमाना चाहें तो आपको क्रोम कैनरी डाउनलोड करना होगा क्योंकि दूसरे चैनल्स में यह अब तक नहीं मिल रहा है। दूसरे इंटरनेट ब्राउजर्स में यह पॉप-अप हर बार टैब्स बंद करते वक्त दिखाया जाता है और कन्फर्मशन के बाद ही टैब्स बंद किए जाते हैं।

ग्रुप्स

क्रोम टैब्स मैनेज करना हुआ पहले से आसान

पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल क्रोम ब्राउजर हाल ही में नया टैब ग्रुप्स फीचर लेकर आया है, जिसके साथ टैब्स मैनेज करना आसान हो जाएगा। यूजर्स अलग-अलग कलर कोड्स की मदद से टैब्स मार्क कर सकते हैं और ग्रुप्स को लेबल किया जा सकेगा। साथ ही यूजर्स को टैब ग्रुप्स हाइड करने का विकल्प भी दिया जाएगा। इस तरह ब्राउजिंग के दौरान यूजर्स उन टैब्स को छुपा सकेंगे, जिनकी जरूरत नहीं है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

क्रोम फ्लेक्सिबल और ओपेन-सोर्स ब्राउजर है, यानी कि गूगल ने इंडिपेंडेंट डिवेलपर्स को प्राइवेसी-फोक्स्ड अनुभव देने की अनुमति दे रखी है। अगर आप क्रोम में बेहतर प्राइवेसी चाहते हैं तो क्रोम वेब स्टोर पर जाकर सिक्योरिटी एक्सटेंशंस डाउनलोड कर सकते हैं।