Page Loader
ट्विटर के अगले CEO बन सकते हैं एलन मस्क, ले सकते हैं पराग अग्रवाल की जगह
एलन मस्क ट्विटर के टेंपरेरी CEO बन सकते हैं।

ट्विटर के अगले CEO बन सकते हैं एलन मस्क, ले सकते हैं पराग अग्रवाल की जगह

May 08, 2022
06:17 pm

क्या है खबर?

टेस्ला CEO एलन मस्क ने बीते दिनों 44 अरब डॉलर में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के साथ डील की है। साल के आखिर तरह यह डील क्लोज हो सकती है और इससे जुड़ी बाकी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एलन मस्क ट्विटर के टेंपरेरी CEO के तौर पर पराग अग्रवाल की जगह ले सकते हैं। हालांकि, पराग अग्रवाल को उनके पद से हटाने की स्थिति में बड़ी रकम का भुगतान करना होगा।

रिपोर्ट

प्रेजेंटेशन के दौरान मस्क ने बताया प्लान

CNBC की रिपोर्ट में बताया गया है कि एलन मस्क ने टेकओवर का हिस्सा बनने वाले संभावित इन्वेस्टर्स को दिए गए प्रेजेंटेशन में अपनी योजना के बारे में बताया है। इस प्रेजेंटेशन में कहा गया है कि ट्विटर टेकओवर के बाद टेंपरेरी CEO के तौर पर एलन मस्क पराग अग्रवाल को रिप्लेस करेंगे। बता दें, जैक डॉर्सी के बाद पिछले साल नवंबर में पराग अग्रवाल ने ट्विटर CEO पर की जिम्मेदारी संभाली थी।

निवेश

ट्विटर डील के लिए निवेशकों की मदद

गुरुवार को एक नई US SEC फाइलिंग से पता चला कि मस्क ने अपने दोस्तों और दूसरे निवेशकों के साथ मिलकर 7.15 अरब डॉलर की इक्विटी सिक्योर कर ली है, जिसके साथ वे ट्विटर खरीद सकते हैं। मस्क ने नया CEO बनने की जानकारी CNBC के डेविड फेबर ने अपनी रिपोर्ट में दी है, जिन्होंने पिछले साल डॉर्सी की ओर से ट्विटर CEO पद छोड़ने की खबर सबसे पहले दी थी।

राहत

मस्क ने दोस्तों की मदद से जुटाया निवेश

ट्विटर खरीदने के लिए मस्क को ऑरेकल को-फाउंडर लैरी एलिसन की ओर से 1 अरब डॉलर और हनीकॉम्ब के असेट मैनेजमेंट की ओर से 50 लाख डॉलर मिले हैं। बता दें, हनीकॉम्ब असेट मैनेजमेंट ने मस्क की कंपन स्पेस-X में भी निवेश किया है। एलन मस्क के CEO बनने से जुड़ी खबर आने के बाद ट्विटर के शेयर करीब तीन प्रतिशत ऊपर गए, वहीं टेस्ला के शेयर चार प्रतिशत नीचे गए।

अनिश्चितता

टेकओवर के बाद की स्थिति पर असमंजस

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म CEO पराग अग्रवाल को बीते दिनों कर्मचारियों के गुस्से का सामना करना पड़ा। कंपनी-वाइड मीटिंग के दौरान ट्विटर कर्मचारियों ने पराग अग्रवाल से जवाब मांगे कि टेकओवर के बाद मस्क की ओर से किए जाने वाले बदलावों से निपटने के लिए उनकी क्या योजना है। संकेत मिले हैं के मस्क टेकओवर के बाद स्टाफ और उसे मिलने वाली सैलरी में बदलाव किए जा सकते हैं। ज्यादातर ट्विटर कर्मचारी इस बदलाव को लेकर सहज नहीं हैं और परेशान हैं।

अग्रवाल

CEO पद से हटने पर अग्रवाल को मिलेगी इतनी रकम

रिसर्च फर्म एक्विलर के मुताबिक, अगर टेकओवर के बाद मस्क मौजूदा ट्विटर CEO पराग अग्रवाल को पद से हटाते हैं, तो उन्हें बड़ी रकम का भुगतान करना होगा। पराग अग्रवाल को ऐसी स्थिति में 4.2 करोड़ डॉलर (लगभग 320 करोड़ रुपये) का भुगतान किया जाएगा। हालांकि, ऐसा तभी होगा जब अग्रवाल को कंपनी में CEO पर मिलने के बाद 12 महीने के अंदर हटाया जाता है। पराग ने अभी CEO पद पर रहते हुए केवल छह महीने पूरे किए हैं।

जानकारी

कॉस्ट-कटिंग कर सकते हैं एलन मस्क

मस्क की ट्विटर के साथ डील स्टाफ को किस तरह प्रभावित करेगी, फिलहाल साफ नहीं है। टेस्ला CEO ने संकेत दिए हैं कि वे बोर्ड को खत्म करने और एग्जक्यूटिव सैलरीज कम करते हुए कॉस्ट-कटिंग कर सकते हैं।