एलन मस्क ने अचानक नहीं बनाया ट्विटर खरीदने का मन, जानें अब तक का घटनाक्रम
क्या है खबर?
दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया है।
वहीं, पिछले सप्ताह ट्विटर ने मस्क को अपने कंपनी बोर्ड में एक सीट ऑफर की थी।
इससे पहले संकेत मिले थे कि मस्क खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च कर सकते हैं।
अचानक मस्क ने ट्विटर में रुचि क्यों ली, जानने के लिए आइए समझते हैं कि पूरा घटनाक्रम और उसपर एलन मस्क का रवैया क्या रहा।
सक्रियता
सक्रिय ट्विटर यूजर हैं एलन मस्क
टेस्ला CEO एलन मस्क ट्विटर पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वाले यूजर्स में से एक हैं।
बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले मस्क ट्विटर पर अपना ज्यादा वक्त बिताते हैं और फॉलोअर्स से जुड़ते हैं।
कंपनी से जुड़ी घोषणाओं के अलावा मस्क अपनी फीड में मीम्स और मजेदार कंटेंट भी शेयर करते रहते हैं।
आपको बता दें, मस्क के पिछले ट्वीट्स क्रिप्टोकरेंसी और उनकी कीमतों को भी प्रभावित करते रहे हैं।
आलोचना
ट्विटर की आलोचना भी करते रहे हैं मस्क
'फ्री स्पीच' से जुड़े ट्विटर के नियमों को लेकर मस्क लगातार प्लेटफॉर्म में सुधार की मांग करते रहे हैं।
मस्क पहले भी कह चुके हैं कि सोशल मीडिया कंपनी फ्री स्पीच से जुड़े सिद्धांतों का ध्यान ना रखते हुए, लोकतंत्र को कमजोर कर रही है।
उन्होंने इससे पहले ट्विटर पोल में पूछा था कि क्या ट्विटर फ्री स्पीच को महत्व देता है और 70 प्रतिशत से ज्यादा यूजर्स ने 'ना' में इसका जवाब दिया।
संकेत
खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लाने से जुड़े संकेत दिए
बीते दिनों एक ट्विटर यूजर ने मस्क से पूछा था कि क्या वे एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तैयार करना चाहेंगे, जो ओपेन-सोर्स एल्गोरिद्म पर आधारित हो और प्रोपोगंडा को कम से कम रखते हुए फ्री स्पीच को बढ़ावा दे।
जवाब में मस्क ने कहा था कि वे इस बारे में गंभीरता से विचार कर रहे हैं।
माना जा रहा था कि अगर मस्क खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करते हैं, तो यूजर्स को नया विकल्प मिलेगा।
शेयर
मस्क के पास है ट्विटर का सबसे बड़ा हिस्सा
बीते दिनों सामने आई एक रेग्युलेटरी फाइलिंग ने सभी को चौंका दिया, जिसमें पता चला कि मस्क के पास ट्विटर का करीब 9.2 प्रतिशत हिस्सा है।
सामने आया कि मस्क के पास ट्विटर के करीब 7.35 करोड़ शेयर हैं और वे कंपनी के लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टर्स में से एक हैं।
बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के बाद मस्क ने ट्विटर में संभावित सुधारों से जुड़े ट्वीट्स किए।
माना गया कि बड़ा शेयर और प्रभावशाली चेहरा होने के चलते कंपनी उनकी बात सुनेगी।
फीचर्स
मस्क ने दिए नए ट्विटर फीचर्स से जुड़े संकेत
ट्विटर और मस्क का जुड़ाव सामने आते ही, मस्क ने अपने आधिकारिक अकाउंट से कई नए फीचर्स की जानकारी दी।
सबसे पहले उन्होंने ट्विटर में एडिट बटन से जुड़ा एक पोल शेयर किया, जिसके बाद कंपनी ने एडिट फीचर की घोषणा की।
मस्क ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा से जुड़ी कुछ घोषणाएं भी की हैं और इसकी कीमत से लेकर बदलावों तक कई सुझाव दिए हैं, जो अगले कुछ महीनों में देखने को मिल सकते हैं।
मेंबरशिप
ट्विटर ने दिया था बोर्ड मेंबर बनने का 'न्योता'
एलन मस्क के ट्विटर में बड़े शेयर से जुड़ी खबरें आने के बाद कंपनी की ओर से उन्हें बोर्ड का हिस्सा बनने के लिए बुलाया गया।
हालांकि, मस्क ने इससे इनकार कर दिया और तब इसकी वजह सामने नहीं आई थी।
ट्विटर CEO पराग अग्रवाल ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए लिखा था, "बोर्ड में एलन का अपॉइंटमेंट 9 अप्रैल को हो गया था, लेकिन उसी सुबह मस्क ने बताया कि ने बोर्ड नहीं जॉइन करेंगे।"
ऑफर
बोर्ड सीट ठुकराने के बाद ट्विटर को दिया ऑफर
ट्विटर बोर्ड का हिस्सा ना बनते हुए मस्क खुद इस प्लेटफॉर्म को खरीदना चाहते हैं।
बड़े कदम के तौर पर उन्होंने कंपनी को 'आखिरी' ऑफर दिया है और कहा है कि वे हर कंपनी शेयर के बदले 54.20 डॉलर का भुगतान करने को तैयार हैं।
इस तरह वे ट्विटर को 43 अरब डॉलर (3,280 करोड़ रुपये से ज्यादा) में खरीदना चाहते हैं। उन्होंने प्लेटफॉर्म में बड़े सुधारों और बदलावों का वादा किया है।
प्रतिक्रिया
मस्क के ऑफर पर ट्विटर ने क्या कहा?
ट्विटर ने मस्क के ऑफर को एक 'हॉस्टाइल टेकओवर' माना है, जिसका मतलब किसी कंपनी के मैनेजमेंट की ओर से ना चाहते हुए भी उसे खरीदना होता है।
इसे लेकर ट्विटर के कर्मचारियों ने स्लैक पर सवाल किए थे।
कंपनी CEO पराग अग्रवाल ने कहा है कि ट्विटर किसी की 'गुलाम' नहीं बनने जा रही और कर्मचारियों को घबराने की जरूरत नहीं है।
साफ है कि ट्विटर खुद को एलन मस्क के हवाले नहीं करना चाहती।
सवाल
क्या ट्विटर खरीद लेंगे एलन मस्क?
एलन मस्क ट्विटर खरीद पाएंगे या नहीं, इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।
ट्विटर कंपनी बोर्ड उनके ऑफर की समीक्षा करने के बाद अपना फैसला सुनाएगा।
मस्क ने भी कहा है कि शायद वे मौजूदा ऑफर के साथ ट्विटर ना खरीद पाएं, लेकिन ऐसी स्थिति में उनके पास दूसरे विकल्प मौजूद हैं।
उनका कहना है कि ऑफर स्वीकार ना किए जाने की स्थिति में वे बतौर शेयरहोल्डर अपनी स्थिति पर विचार करेंगे।
मकसद
दुनिया को स्वतंत्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म देने की कोशिश
मस्क एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तैयार करना चाहते हैं, जहां यूजर्स अपनी बातें बेबाकी से कह सकें।
उन्होंने ऑफर को लेकर भी कहा कि इसका मकसद पैसे कमाना नहीं है और वे स्वतंत्र अभिव्यक्ति के लिए सभी को मंच देने वाले प्लेटफॉर्म के तौर पर ट्विटर में ढेरों बदलाव करना चाहते हैं।
मस्क के पास नया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जैसे विकल्प भी मौजूद हैं, लेकिन फिलहाल वे ट्विटर को बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अमेरिका के पूर्व-राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पिछले महीने खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लेकर आए हैं। ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया ऐप को 'ट्रुथ सोशल' नाम दिया है और इसके सभी राजनीतिक विचारधाराओं और इनसे जुड़े दबाव से स्वतंत्र होने का दावा कर रहे हैं।